सेक्स सिलेक्शन का खेल चल रहा है शहर के आई. व्ही. एफ सेंटरों में। टेस्ट ट्यूब बेबी में सिर्फ लड़का। सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ( IVF) सैंटरो की करें गहन जांच : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 30 अप्रैल 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर में सिम्स एवं जिला चिकित्सालय जहां सामान्य प्रसव पर बल देकर अच्छे परिणाम के तहत स्वस्थ मेल एवं फीमेल चाइल्ड पैदा कराया जा रहा है वहीं शहर में कुकुरमुत्ते की तरह गैर मान्यता प्राप्त कृत्रिम गर्भाधान केंद्र अर्थात ( IVF ) सेंटर ( इन विट्रो फर्टिलाइजेशन सेंटर ) सिर्फ लड़के ही पैदा करा रहे हैं और वह भी अस्वस्थ एवं कमजोर। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इन सेंटरों की छिपी हुई रिपोर्ट कह रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का लिखित आदेश है कि शहर में जितने भी कृत्रिम गर्भाधान केंद्र है उन्हें प्रतिमाह स्वास्थ विभाग को उनके सेंटर में किए गए ( IVF) की रिपोर्ट देनी पड़ेगी। परंतु शहर में जितने भी (IVF) सेंटर है वह आज तक स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट नहीं भेजी है। यह बहुत बड़ी लापरवाही है इससे इन (IVF) केंद्रों की लाइसेंस निरस्त हो सकती है। वास्तव में (IVF) सेंटर प्राकृतिक रूप से गर्भाधान के असमर्थ महिलाओं को कृत्रिम गर्भाधान कराते हैं। परंतु बिलासपुर के कई (IVF) केंद्रों में उन महिलाओं का भी कृत्रिम गर्भाधान कराया गया जो कि सामान्य गर्भाधान के लिए सक्षम है। और यह सिर्फ पुत्र पैदा करने की चाह थी। (IVF) तकनीक में आप सिर्फ लड़के ही कैसे पैदा कर सकते हैं वह हम आपको बताते हैं । (IVF) तकनीक में मां के ओवरी से अंडा ले लिया जाता है। वहीं दूसरी तरफ पिता के शुक्राणु ले लिए जाते हैं। जिसमें एक्स (X) फीमेल व वाई (Y) मेल के होते हैं। यह शुक्राणु शॉर्ट मशीन से फीमेल शुक्राणुओं को अलग हटा लिया जाता है। और ऐसी स्थिति में शत प्रतिशत लड़का ही पैदा होगा। इस कारण यह ( IVF) केंद्र सिर्फ लड़का पैदा कराने के लिए निःसंतान दंपत्ति से लाखों रुपए की फीस लेे लेते है। इस कारण शहर के (IVF) सेंटरों के संचालक प्रतिमाह कई करोड़ रुपए कमा रहे है। बिलासपुर शहर के सभी (IVF) केंद्र प्रतिबंधित अल्ट्रासाउंड पीपेड मशीन का उपयोग गैर कानूनी ढंग से कर रहे हैं। ( IVF) केंद्रों में चल रहे सेक्स सलेक्शन के खेल में भ्रूण हत्या का भी प्रकरण बन रहा है। सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन शहर में चल रहे इन (IVF) केंद्रों की गहन जांच कर मेल फीमेल बच्चों के आंकड़ों को एकत्र कर उसे नगर निगम के जन्म मृत्यु के रिपोर्ट से मिलान कर गैर कानूनी क्रियाकलाप में लगे इन (IVF) सेंटरों की लाइसेंस कैंसिल करने की करवाई करें । ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )