बिलासपुर ( 14 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] आज माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षाओं के रिजल्ट आने के दिन थे। अचानक मंगला होली क्रॉस स्कूल के छात्र जयप्रकाश कश्यप का मोबाइल बज उठा उधर से नगर विधायक शैलेश पांडे की आवाज गूंजी श्री पांडे ने जयप्रकाश कश्यप को 98.17% अंक पाकर मेरिट सूची में आने पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक जी का फोन पाकर जयप्रकाश कश्यप के परिवार की खुशी दुगनी हो गई। इसी तरह सेंट जोसेफ की खुशबू बाधवानी, सरकंडा स्कूल की छात्रा निशा दुबे तखतपुर के गुरुकुल की छात्रा मानसी सिंह भारत माता स्कूल की छात्रा हेमांगी हालदार भारत माता की छात्रा समीक्षा देवांगन एमजीएम स्कूल की छात्रा भूमिका पटेल गुरुकुल की छात्र चंद्रकांत श्रीवास को नगर विधायक शैलेश पांडे ने उनकी इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )