बिलासपुर ( 14 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] आज देर शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा मिनीमाता नगर में बिंदा वाई नाम के 60 वर्षीय महिला की उनके ही घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है क्योंकि उनके शरीर में काफी चोट है और कान पर भी वार किया क्या पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम इन्वेस्टिगेशन मे लगी है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )