Recent Posts

बिलासपुर पुलिस के फॉरेंसिक लैब का एक स्टाफ पी.एस भगत फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन कर कोरबा गेस्ट हाउस में क्यों रुका ? अभी तक 2 लाख 48 हजार का किराया बाकी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 15 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] वैसे तो बिलासपुर पुलिस के फॉरेंसिक लैब का एक कर्मचारी पीएस भगत के कारनामे बहुत है। विसरा का समय पर जांच न करना, अनाधिकृत व्यक्तियों को क्राइम सीन में लेे जाना और एनडीपीएस प्रकरणों में पैसे लेकर रिपोर्ट चेंज करना भगत के लिए आम बात है। परंतु हम पीएस भगत का वह कारनामा उजागर कर रहे हैं जिससे पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी जरूर इस पर संज्ञान लेंगे। बिलासपुर पुलिस के
फॉरेंसिक विभाग में कार्यरत पीएस भगत कोरबा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह के रशियन गेस्ट हाउस में फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 27 अगस्त 2015 से 11 जनवरी 2017 तक अनाधिकृत रूप से कमरा नंबर 11 में रुका था। ताप विद्युत के इस शासकीय गेस्ट हाउस के कमरे का 2 लाख 48 हजार का भुगतान अभी तक पीएस भगत ने नहीं किया। कार्यालय कार्यपालन अभियंता ( सिविल ) द्वारा कई पत्र दिए गए परंतु बिलासपुर फॉरेंसिक स्टाफ पीएस भगत अभी तक ना तो पत्र का जवाब दिया और न ही बकाया का भुगतान किया । वैसे पुलिस प्रशासन इस बात की जांच करें कि इतने लंबे समय तक पीएस भगत को कोरबा में फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन कर क्यों रुकना पड़ा? और किराए क्यों नहीं चुकाया ? ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *