बिलासपुर पुलिस के फॉरेंसिक लैब का एक स्टाफ पी.एस भगत फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन कर कोरबा गेस्ट हाउस में क्यों रुका ? अभी तक 2 लाख 48 हजार का किराया बाकी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
1 min readफॉरेंसिक विभाग में कार्यरत पीएस भगत कोरबा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह के रशियन गेस्ट हाउस में फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 27 अगस्त 2015 से 11 जनवरी 2017 तक अनाधिकृत रूप से कमरा नंबर 11 में रुका था। ताप विद्युत के इस शासकीय गेस्ट हाउस के कमरे का 2 लाख 48 हजार का भुगतान अभी तक पीएस भगत ने नहीं किया। कार्यालय कार्यपालन अभियंता ( सिविल ) द्वारा कई पत्र दिए गए परंतु बिलासपुर फॉरेंसिक स्टाफ पीएस भगत अभी तक ना तो पत्र का जवाब दिया और न ही बकाया का भुगतान किया । वैसे पुलिस प्रशासन इस बात की जांच करें कि इतने लंबे समय तक पीएस भगत को कोरबा में फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन कर क्यों रुकना पड़ा? और किराए क्यों नहीं चुकाया ? ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )