सिविल लाइन थाने कि बेहतर नाइट पेट्रोलिंग से गुंडे बदमाश घर के अंदर ही बंद। वारंट की तामील भी अच्छी। टीआई परिवेश तिवारी की विशेष नजर जरहाभाटा , मंदिर चौक, तालापारा, मिनी बस्ती सहित अन्य क्रिमिनल पॉइंट पर : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 23 जून 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] पूर्व थाना प्रभारी शानीप रात्रे के समय से बिगड़ी सिविल लाइन थाने की व्यवस्था टी आई परिवेश तिवारी के चार्ज लेते ही पटरी पर आने लगी है। टी आई श्री तिवारी ने सबसे पहला काम सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रात भर घूम कर गुंडागर्दी एवं आवारागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों को घर में बंद करने का था। और इसके मद्देनजर उन्होंने सिविल लाइन थाना क्षेत्र की नाइट पेट्रोलिंग को मजबूत किया। पहले तो देर रात पुलिस पेट्रोलिंग के सायरन की आवाज नहीं सुनाई पड़ती थी। परंतु अब देर रात हर क्षण पुलिस पेट्रोलिंग सायरन सुनकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। टीआई परिवेश तिवारी की विशेष नजर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विशेष क्रिमिनल पॉइंट जैसे कि जरहाभाटा, मंदिर चौक, कुम्हार पारा, मिनी बस्ती, तालापारा, मगरपारा, मंगला सहित विशेष मार्किंग पॉइंट पर है। वारंटियों की तलाश करना उन्हें हिरासत में लेकर कोर्ट पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है और साथ ही थाने की पेंडेंसी भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है। फील्ड इन्वेस्टिगेशन का काम भी अच्छी तरह संपन्न हो रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का विस्तार भी बहुत अधिक हो गया है। वीआईपी का एक बहुत बड़ा भाग सिविल लाइन थाने के तहत निवास करते हैं उनकी प्रॉपर सिक्योरिटी पर भी ध्यान देना पड़ता है। टी आई परिवेश तिवारी का सिविल लाइन में यह दूसरा कार्यकाल है इस कारण इस लंबे चौड़े थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से वह भलीभांति वाकिफ है। जल्द से जल्द प्रकरणों का निराकरण भी हो रहा है। इस कारण सिविल लाइन थाने का मुख्य द्वार पहले की तरह बंद नहीं बल्कि अब आम आदमी के लिए 24 घंटे खुली रहती है और पहले की तरह थाने में भीड़ भी नहीं लगती है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नगर न्यूज़ नेटवर्क )