शहर की प्रतिभावान बेटी प्राख्या खंडेलवाल ने गौरवान्वित किया प्रदेश का नाम। प्राख्या ने जीती राष्ट्रीय स्तर के कत्थक नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार। प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज खंडेलवाल की सुपुत्री है प्राख्या। तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 5 सितंबर 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] साईं नृत्य निलयम द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम प्रणवम 22 में प्राख्या ने ये जबरदस्त उपलब्धि प्राप्त की। नृत्य कला में पारंगत प्राख्या ने पहले भी कत्थक नृत्य में कई पुरस्कार प्राप्त किए। सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कत्थक नृत्य को ऊंचाइयों में पहुंचाने वाली प्रतिष्ठित कत्थक नृत्यांगना वासंती वैष्णव प्राख्या खंडेलवाल की गुरु मां है। और कत्थक नृत्य की विशुद्ध शास्त्रीय शैली प्राख्या ने अपने गुरु मां वासंती वैष्णव से ही सीखी है।प्राख्या अपने इस सफलता का श्रेय अपने गुरु मां बसंती वैष्णव और अपनी मम्मी माधुरी खंडेलवाल और अपने पत्रकार पिता पंकज खंडेलवाल को देती है।प्राख्या खंडेलवाल के कत्थक नृत्य के हौसले काफी बुलंद है। और वह अपनी मेहनत के बल पर कला की ऊंचाइयों को पाना चाहती है। बेटियों की यही बात शहर को गौरवान्वित कर रही है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)