Recent Posts

छ ग पुलिस के बेड़े में शामिल होंगे 32 मल्टी एंगल एचडी कैमरा से लैस यूएवी ड्रोन। नक्सली मूवमेंट के साथ चुनावी सभा, अनाधिकृत जमावड़ा एवं राज्य के अंदर रह रहे अपराधियों के अड्डे पर रहेगी जासूसी नजर : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर ( 2 जुलाई 2022 )[ तपन गोस्वामी द्वारा] कुछ ही दिनों में आकाश में छत्तीसगढ़ पुलिस का अत्याधुनिक उपकरणों एवं मल्टी एंगल एचडी कैमरे से लैस रंग बिरंगी यूएवी ड्रोन कलाबाजियां खाते दिखेगी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस के बेड़े में इस तरह के 32 ड्रोन शामिल होंगे। इन ड्रोन के टेक ऑफ, लैंडिंग करवाने एवं लॉन्ग वे मूवमेंट को ऑपरेट करने के लिए रायपुर पुलिस के कुछ जवानों को टेक्निकल ट्रेनिंग दी गई है। और यह ट्रेनिंग के लिए यूएवी ड्रोन कंपनी में भेजे जा रहे हैं। लड़ाई का मैदान हो, देश के आंतरिक कानून व्यवस्था का मसला हो या प्राकृतिक आपदा या खेती किसानी की बात यह मानव रहित ड्रोन बहुत ही अच्छे एवं व्यवस्थित ढंग से काम करते हैं। इन्हीं सब बातों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा ड्रोन की सेवाएं लेने का निर्णय किया गया है। पहले चरण में 32 यूएवी ड्रोन पुलिस बेड़े में शामिल होंगे। आगामी वर्ष राज्य का चुनावी वर्ष है पहले विधानसभा और उसके बाद लोक सभा। इन चुनावी सभाओं में काफी भीड़ होती है पूरे भीड़ पर यूएवी ड्रोन में लगे मल्टी एंगल एचडी कैमरे से नजर रखी जा सकती है। नक्सली क्षेत्रों में अब इन अत्याधुनिक ड्रोन से ही पूरे नक्सली एक्टिविटीज नजर रखी जाएगी। पुलिस ड्रोन से ही रोड ओपनर टीम पर भी निगरानी की जा सकती है। नक्सलियों द्वारा घात लगाकर हमला करने की बात आम है इसके लिए वह एंबुश लगाते हैं। पुलिस ड्रोन की निगरानी से यह छुपे हुए एंबुश भी ट्रेस हो सकते है। शहर में कोई बड़ी घटना हो या सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश भी ड्रोन के जासूसी नजर में आ जाएगी। राज्य के अंदर छिपे हुए खतरनाक अपराधी की पतासाजी उसके अड्डों की स्थिति भी ड्रोन के नजर में रहेगी। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *