संजू त्रिपाठी का पीएम सिम्स के डेमोस्ट्रेटर डॉ राहुल श्रीवास्तव ने किया। सर के एक्सरे में 11 से 12 बुलेट के टुकड़े पाए गए। एक्स-रे रिपोर्ट मेडिको लीगल विभाग में भेजा गया। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (15 दिसंबर 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] कल सकरी बाईपास में हुए फायरिंग की घटना में शहर के कुख्यात बदमाश संजू त्रिपाठी के कार को डेड प्वाइंट में रोक कर उस पर क्रिमिनल अटैक किया गया। कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे संजू त्रिपाठी कुछ सोच पाते इससे पहले ही प्रोफेशनल शूटर ने आठ राउंड फायर कर दिया। प्रोफेशनल शूटर फायर एंड डेथ थीम पर ऑपरेशन को अंजाम दे रहे थे। इस कारण आठ फायर संजय त्रिपाठी के सर पर बहुत नजदीक से किया गया। जिससे संजू त्रिपाठी की मौत ड्राइविंग सीट पर ही हो गई। आज संजू त्रिपाठी का पोस्टमार्टम सिम्स में किया गया जहां पर मेडिकल कॉलेज के डेमोंस्ट्रेटर डॉ राहुल श्रीवास्तव ने पीएम के पहले मृतक संजू के सर का रेडियोलोजी विभाग से एक्स-रे करवाया। 11/12 बुलेट के टुकड़े सर के विभिन्न हिस्सों में फंसा पाया गया। एक्स-रे फिल्म को सिम्स के मेडिको लीगल विभाग में भेजा गया। जहां पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलेट के बोर/कैलीबर के विषय में क्लियर रिपोर्ट तैयार करेंगे। एक्स-रे फिल्म की एक कॉपी पुलिस को भी भेजी गई। जहां तक प्रश्न है गन शॉट इंज्यूरी का इसकी पूरी ओपिनियन फॉरेंसिक विभाग देती है। इस कारण इस तरह के पीएम रिपोर्ट की शॉर्ट टर्म रिपोर्ट नहीं बनती। इस कारण संजू त्रिपाठी के पीएम रिपोर्ट में समय लग सकता है। आज शूटरों के एक कार लावारिस हालत में पाई गई । परंतु हम दावे के साथ कह सकते हैं कि उसमें लगा नंबर प्लेट या तो फर्जी होगा या फिर कार चोरी की होगी। जहां तक प्रश्न है कुख्यात संजू त्रिपाठी के अपराधिक पृष्ठभूमि का सिविल लाइन थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी एवं तत्कालीन क्राइम ब्रांच प्रभारी बीएन मिश्रा का खुला समर्थन उस समय संजू त्रिपाठी पर था। थाने के पुरी डीलिंग संजू त्रिपाठी के माध्यम से ही होता था। संजू त्रिपाठी के गंभीर अपराध को भी सामान्य धाराओं के तहत बनाकर उसे खतरनाक अपराधी बनाने में तत्कालीन टीआई बीएन मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि संजू त्रिपाठी कि हत्या के पीछे उसका भाई कपिल त्रिपाठी का ही हाथ है। और पुलिस उसे खोजने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज या कल कपिल त्रिपाठी पुलिस के कब्जे में होगा। और तब पता चलेगा मर्डर मोटिव। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )