सिटी पुलिस बाइक पेट्रोलिंग (सीपीटी) के 10 बाइक सवार जांबाज सिपाही अब पूरे शहर पर रखेंगे जासूसी एवं सतर्क निगाहें। एसएसपी पारुल माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की टीम को : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (16 जनवरी 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा] शहर में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए बिलासपुर पुलिस अब 10 अत्याधुनिक उपकरणों से लैस बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है। इस बाइक पेट्रोलिंग टीम का नाम सिटी पुलिस बाइक पेट्रोलिंग टीम रखा गया है। अभी फिलहाल 10 बाइक इस टीम में रखे गए हैं। परंतु आवश्यकता अनुसार बाइकों की संख्या एवं जवानों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। आज इस सिटी पुलिस बाइक पेट्रोलिंग टीम ( सीपीटी ) को एसएसपी पारुल माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस टीम के गठन के पीछे उद्देश्य यह है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग टीम की पेट्रोलिंग शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहेगी। 10 बाइक सवार पुलिस के जवान शहर के उन क्षेत्रों में प्रवेश करेगी जहां पुलिस की जीप वगैरह नहीं जा सकती। और बाइक सवार पुलिस जवान की जासूसी एवं सतर्क नजर क्षेत्र के गुंडे बदमाशो, निगरानी शुदा अपराधियों पर रहेगी बाइक पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की टीम वारंटियों पर भी नजर रखेगी। और आवश्यकता पड़ने पर स्पॉट से ही इन वारंटीयो एवं संदिग्धों की गिरफ्तारियां होंगी। इस बाइक पेट्रोलिंग टीम का नेतृत्व प्रतिदिन शहर के एक थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी करेंगे। प्रतिदिन शहर एवं शहर से लगे मुहल्लो में जाकर वहां रहने वाले आम नागरिकों से मिलेंगे और संदिग्ध व्यक्तियों एवं गुंडे बदमाशों के संबंध में जानकारी पुलिस को देने हेतु आग्रह करेंगे। एक सप्ताह में शहरी थानों में एक बार बाइक पेट्रोलिंग निश्चित रूप से होगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नगर न्यूज़ नेटवर्क)