Recent Posts

सकरी थाना के सैदा आवासीय क्षेत्र के 3 घरों के ताले टूटे : लाखों की चोरी। टीआई सकरी सागर पाठक पेट्रोलिंग व्यवस्था मजबूत करें: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (21 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर की पुलिस चोरों पर काफी दबाव बनाए हुई है। और ऐसी स्थिति में चोर गैंग शहर से लगे आवासीय क्षेत्रों, पुल के नीचे एवं घने बस्ती में अपना ठिकाना बना लिए हैं। और यहां रह कर यह चोर गैंग दिन को इस बात की रेकी करते हैं कि किन किन मकानों में ताले लगे हैं और ताले लगे मकानों के मालिक कहां गए हैं ? चोर गैंग को यह जानकारी आसानी से आस-पड़ोस, चाय दुकान पान की दुकान से आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। इन्हीं बातों की जानकारी लगाकर चोर गैंग द्वारा सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैदा आवासीय क्षेत्र के मकान नं 203 (A) मकान मालिक आशीष सिंह, मकान क्र 89 मकान मालिक खान साहब, मकान नं 160 शोंटी यादव के मकान में 18 /19 फरवरी के दरमियानी रात को चोरों के गैंग ने धावा बोल दिया। यह चोर गैंग उन्ही घरों को अपना निशाना बनाया जिसके मकान मालिक नहीं थे और घर में ताले लगे थे। इन तीन ताला लगे मकानों के ताले तोड़कर बैडरूम ड्राइंग रूम को चोर गैंग ने जबरदस्त तलाशी ली पूरे घर को अस्त-व्यस्त कर दिया और लाखों के सोने के गहने एवं रकम लेकर फरार हो गए। चोरी के मॉड्स ऑपरेंडी तीनों चोरी एक ही चोर गैंग होने की ओर इंगित कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है कि अब सकरी थाना क्षेत्र छोटा नहीं है। इस थाना क्षेत्र में बृहद आवासीय क्षेत्र, बिजनेस एरिया, कोयला डंपिंग यार्ड एवं अवैध कोयला भंडारण क्षेत्र इसी थाना क्षेत्र में आते हैं। थाने के क्षेत्रफल का भी काफी विस्तार हुआ है। सकरी थाने में पुलिस बल की भी काफी कमी है। अन्य प्रांतों के आदमियों का भी यहां काफी जमावड़ा है। इस कारण पुलिस अपने ही थाना क्षेत्र के पेट्रोलिंग अच्छे ढंग से नहीं कर पा रही है। सैदा क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि सालों इस आवासीय क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होती। सकरी थाना क्षेत्र में विगत दिनों कई बड़ी बड़ी अपराधिक घटनाएं घटित हुई। इन सब के मद्देनजर सकरी पुलिस थाना को पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही नए वाहनों की आवश्यकता है । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *