क्या सिविल लाइन पुलिस केजूऊ यादव उर्फ ( गोवर्धन ) के रहस्यमय मौत से उठा पाएगी पर्दा ? पीएम रिपोर्ट बताएगी 5 फरवरी देर रात गोवर्धन के साथ क्या हुआ था? तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (20 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] तखतपुर से लगी ग्राम मोछ के संभ्रांत एवं संपन्न मालगुजार परिवार का 35 वर्षीय युवक गोवर्धन यादव के संदेहास्पद मौत के पूरे 15 दिन बीत गए हैं। परंतु आज भी मृतक के परिजन कभी एसपी तो कभी सिविल लाइन थाने पहुंचकर यह जानना चाह रहे है कि आखिर उनके युवा पुत्र की मौत कैसे हुई? परंतु शायद पुलिस इस प्रकरण की वस्तु स्थिति स्पष्ट करने के स्थिति में नहीं है। मोछ निवासी गोवर्धन यादव बिलासपुर भाजपा कार्यालय के पास स्थित एक बड़े होजरी एवं टेलरिंग संस्थान में बतौर स्टाफ ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। इसी होजरी व्यवसाई के पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम दिनांक 5 फरवरी 2023 को स्थानीय अमेरी चौक स्थित गोवर्धन पैलेस में आयोजित था। हालांकि गोवर्धन सरकंडा के पास स्थित जोरा पारा में एक मकान किराए पर लेकर रहता था। परंतु उसका अधिकतम समय होजरी दुकान एवं कार्यालय में ही बीतता था। अपने सेठ के वैवाहिक कार्यक्रम में काम करने एवं कार द्वारा मेहमानों को लाने एवं पहुंचाने में वह व्यस्त था। उसी दिन अर्थात 5 फरवरी 2023 को शादी घर गोवर्धन पैलेस में क्या गंभीर घटना घटित हुई यह तो पुलिस एवं घरवाले ही जाने। परंतु देर रात गोवर्धन यादव की रक्तरंजित लाश वहां पर पड़ी मिली। उसके बाद गोवर्धन जिस होजरी एवं टेलरिंग संस्था में काम करता था वहां के मालिक, परिवार जन सहित सभी ने अपने को इस गंभीर घटना से अलग कर लिया। मृत गोवर्धन के सर के पैराइटल एवं टेंपोरल रीजन में गंभीर चोट थे। अब सिविल लाइन पुलिस इस युवक के मृत्यु संबंधी वास्तविकता पता लगाकर दोषी पर कार्यवाही करें यही मृतक के परिजन की मांग है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )