जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ने सबसे पहले उठाई केजऊ उर्फ (गोवर्धन ) के रहस्यमय मौत का मामला। मृतक के ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच हेतु पुलिस सिम्स के फॉरेंसिक विभाग में भेजें। सर के पैराइटल एवं टेंपोरल रीजन में गंभीर चोट क्रिमिनल अटैक से संभव : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (25 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] हमने अपने 20 फरवरी 2023 के समाचार में यह प्रश्न उठाई थी कि क्या सिविल लाइन पुलिस केजऊ उर्फ गोवर्धन के रहस्यमय मौत से उठा पाएगी पर्दा? और यह बात सच साबित हो रही है। मृतक गोवर्धन की पत्नी मीनाक्षी यादव अपने पति की असामयिक मौत की वास्तविकता जानने के लिए दर-दर भटक रही है। 15 फरवरी 2023 के देर रात हुई मौत के बाद आज 10 दिन हो गए परंतु पुलिस अभी भी पीएम रिपोर्ट पर ही उलझी हुई है। 15 फरवरी 2023 को बरसय्या ट्रेडर्स के परिवार के एक वैवाहिक समारोह में गोवर्धन गया था। क्योंकि वह इस ट्रेडर्स कंपनी में बतौर ड्राइवर के पद पर पदस्थ है। देर रात क्या हुआ यह तो पुलिस के इन्वेस्टिगेशन का विषय है। परंतु उसकी खून से लथपथ लाश पाई गई। पुलिस ने शराब के नशे में नाली में गिर कर मृत्यु होने की एक स्टोरी बनाई परंतु पुलिस की यह स्टोरी गोवर्धन के शरीर में पाए गए चोट के निशान एवं सर के हिस्से में पाए गए गंभीर चोट की प्रकृति से मैच नहीं हो पा रही है। परंतु अब पीएम रिपोर्ट का जिन्न बाहर आ चुका है। शरीर के बाहरी चोट के अलावा हमने सर में आए गंभीर चोट के विषय में पूर्व में जो रिपोर्टिंग की थी वह सही निकली। गोवर्धन के सर के पैराइटल एवं टेंपोरल रीजन में गंभीर चोट पाई गई। और यह चोट बेसबॉल, डंडे या लोहे की रॉड से संभव है। मृतक की पत्नी मीनाक्षी यादव ने पीएम रिपोर्ट पर भी शक जाहिर की। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बिलासपुर में सर्व सुविधा संपन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज सिम्स है। और इस में संचालित फॉरेंसिक विभाग अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। और इस विभाग में कई काबिल प्रोफ़ेसर हैं। और यहां के प्रोफेसर बहुत ही उत्कृष्ट एवं फॉरेंसिक के अत्याधुनिक एवं उन्नत तकनीक के एक्सपर्ट है। परंतु पुलिस को यदि कोई ऑटोप्सी रिपोर्ट पर संदेह होते हैं तो वे सिम्स के फॉरेंसिक विभाग से सलाह क्यों नहीं लेते? गोवर्धन के रहस्य से भरे मौत के मामले में भी उसकी ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच सिम्स के फॉरेंसिक विभाग से कराने की जरूरत है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )