Recent Posts

हाईकोर्ट में याचिका दायर कर करेंगे सीबीआई जांच की मांग। मीनाक्षी यादव अपने पति गोवर्धन की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत का न्याय मांगते मांगते थक गई। प्रशासन से न तो न्याय मिला और न ही आर्थिक सहायता : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (21 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमेरी चौक स्थित गोविंदम पैलेस के पास दिनांक 5 फरवरी 2023 को एक रहस्यमय वारदात में शहर के रसूखदार बर सैया परिवार के युवा ड्राइवर गोवर्धन यादव की मौत हो गई थी। मामला काफी संदिग्ध था। और उससे संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट जोकि सिम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एसएन गोले द्वारा दिए गए है। इस रिपोर्ट के अंत में मृत्यु के कारण के संदर्भ में दिए गए 2 लाइन शायद आरोपियों को कुछ दिन के लिए बचा दे परंतु शायद आगे यह संभव नहीं है । पीएम करने वाले डॉक्टर एसएन गोले मृतक गोवर्धन के सर के चोट के प्रकार को देखते ही समझ गए थे कि यह चोट होमीसाइडल नेचर अर्थात (मानव वध ) है। परंतु न जाने डॉक्टर गोले उसे स्पष्ट रूप से क्यों नहीं लिखा? परंतु डॉक्टर गोले ने मृत्यु के कारण मे स्पष्ट रूप से लिखा की गोवर्धन के शरीर एवं सर में पाए गए कुछ चोट हमला अर्थात अटैक से होना परिलक्षित हो रहा है। डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में लिखे गए यह शब्द गोवर्धन के संदेहास्पद मौत की जांच की दिशा अवश्य बदल देगी। मृतक गोवर्धन की विधवा पत्नी मीनाक्षी यादव को पुलिस के उच्च अधिकारियों पर काफी भरोसा है। वे कहती हैं कि एक न एक दिन उनके पति की असमय हुए
मौत का न्याय मिलेगा। और भा . द. बी की धारा की धारा 304 (A ) 302 एवम 120 (B ) में बदल जाएगी और मेरे पति के मृत्यु के जिम्मेदार जो अभी जमानत पर घूम रहे हैं उस पर गंभीर कार्रवाई होगी। अपने पति के असामयिक मृत्यु से श्री मती मीनाक्षी यादव पूरी तरह टूट चुकी है। गोवर्धन एकमात्र घर का कमाऊ सदस्य था। मीनाक्षी यादव कलेक्टर सौरभ कुमार से भी मिलकर आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। कलेक्टर ने आर्थिक सहायता के लिए आश्वस्त किया है। परंतु अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है। मीनाक्षी का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिलेगा तो उनका परिवार हाईकोर्ट के शरण जाकर याचिका दायर कर गोवर्धन यादव की संदेहास्पद मृत्यु की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करेगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *