हाईकोर्ट में याचिका दायर कर करेंगे सीबीआई जांच की मांग। मीनाक्षी यादव अपने पति गोवर्धन की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत का न्याय मांगते मांगते थक गई। प्रशासन से न तो न्याय मिला और न ही आर्थिक सहायता : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readमौत का न्याय मिलेगा। और भा . द. बी की धारा की धारा 304 (A ) 302 एवम 120 (B ) में बदल जाएगी और मेरे पति के मृत्यु के जिम्मेदार जो अभी जमानत पर घूम रहे हैं उस पर गंभीर कार्रवाई होगी। अपने पति के असामयिक मृत्यु से श्री मती मीनाक्षी यादव पूरी तरह टूट चुकी है। गोवर्धन एकमात्र घर का कमाऊ सदस्य था। मीनाक्षी यादव कलेक्टर सौरभ कुमार से भी मिलकर आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। कलेक्टर ने आर्थिक सहायता के लिए आश्वस्त किया है। परंतु अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है। मीनाक्षी का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिलेगा तो उनका परिवार हाईकोर्ट के शरण जाकर याचिका दायर कर गोवर्धन यादव की संदेहास्पद मृत्यु की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करेगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )