Recent Posts

डॉ चंद्रशेखर ऊईके एवं शैल कुमार मिश्रा के आदिवासी भूमि विवाद में अब गैंगस्टर को एंट्री। कई करोड़ के मंगला खसरा न.1635/12 के जमीन के लेनदेन पर आईटी (इन्वेस्टिगेशन सेल) की हो सकती है जांच। ऋषभ पाणिकर जैसे और भी गैंगस्टर इस तरह की विवादित जमीनों को बनाते हैं मोहरा : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (04 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] मौजा मंगला प. ह. न. 35 खसरा न. 1635/12 रकवा 5840 आदिवासी भूमि को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इस विवाद में गैंगस्टर की भी एंट्री हो चुकी है। मामला शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर ऊइके एवं श्रीमती बंदना ऊइके के मंगला स्थित बेशकीमती आदिवासी जमीन को लेकर है। कई करोड़ की यह जमीन मंगला में 5840 वर्ग फुट में फैला है। इस जमीन का सौदा डॉ चंद्रशेखर ऊइके ने बिना कलेक्टर के स्वीकृति के तीन खरीददार शैल कुमार मिश्रा, मनीष कुमार मोटवानी एवं जीवन लाल मिश्रा को 14 सितंबर 2022 को कागज कलम में 1 करोड़ 81 लाख में फाइनल किया। यह खरीदार डॉ चंद्रशेखर ऊइके को बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं कोटक महिंद्रा बैंक के चेक से भुगतान किया। अब पेंच यही फंस गया। इस आदिवासी भूमि के खरीददार सामान्य वर्ग के हैं। परंतु जमीन आदिवासी चिन्हित है। मामला रजिस्ट्री में अटक गया। क्योंकि कलेक्टर का एनओसी नहीं था। शहर के मध्य जमीन पर इतनी बड़ी डीलिंग वह माफियाओं एवं गैंगस्टर के पास भी जानकारी पहुंची। एनओसी नहीं मिलने पर यह जमीन विवादित हो गया है। प्रकरण एक करोड़ रुपए से ऊपर का है। इस मामले में खरीददार का कहना है कि इस विवादित जमीन के पास एक हाईवे निकल रहा है और आगे जाकर इस जमीन की कीमत आसमान छूने लगेगी। इस कारण विक्रेता इस जमीन को बेचना नही चाह रहे हैं। दूसरी ओर खरीदारों का कहना है कि हमने डॉ चंद्रशेखर उईके को जमीन की रजिस्ट्री एवं कब्जा नामा के पहले ही 1 करोड़ 14 लाख रुपए का भुगतान कर चुके हैं। अभी सिर्फ 67 लाख रुपए का भुगतान करना बाकी है। इसके बावजूद मामला अटका हुआ है। इस बात की चिंता सबको सता रही है कि शहर के ऋषभ पाणी कर जैसे गैंगस्टर जो कि विवादित जमीनों का कॉन्ट्रैक्ट लेकर कब्जा दिलाने, वसूली करने का काम करते हैं। कहीं उनके हवाले यह जमीन ना हो जाए। और इस जमीन के लेन-देन की जानकारी आईटी (इन्वेस्टिगेशन सेल ) के रडार पर न आ जाए इस बात की भी सब को चिंता है। और शहर का कुख्यात गैंगस्टर ऋषभ पाणिकर इसी तरह की विवादित जमीनों को मामला सुलझाते सुलझाते समझाते गैंगस्टर बन गया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *