बिहार एवं यूपी स्टाइल से गुंबर पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात कार से युवक की फेंकी गई लाश। शरीर में चोट के निशान नहीं ( स्ट्रांगु लेशन ) गला घुटने से संभवतः हुई मौत। सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात कार की पतासाजी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (06 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] आज दोपहर उस समय गुंबर पेट्रोल पंप के सामने सनसनी फैल गई जब एक कार से युवक की लाश फेंकी गई। कार से लाश फेंकने की स्टाइल पूरी तरह यूपी बिहार के क्रिमिनल जैसी है। कार थोड़ी देर रुकी और पलक झपकते ही लाश को फेंक कर भाग गई। मृत युवक की उम्र 28 से 30 वर्ष की है। प्राइमा फेसी युवक के शरीर के सामने हिस्से मे किसी भी प्रकार की चोट परिलक्षित नहीं हो रही है। तो ऐसी स्थिति में युवक की मौत गला घोटने से संभव है। थाना सिरगिट्टी के टी आई पौरष अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया और चिकित्सालय भिजवाया। आसपास से कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई इस कारण गुंबर पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले जा रहे हैं जिसमें कार की एंट्री एंगल, स्टॉपिंग एंगल, डोर ओपन एंगल बॉडी थ्रो एंगल एवं कार एग्जिट एंगल की जांच की जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि कार किधर से आई यह तो किसी ने नहीं देखा परंतु लाश फेंकने के बाद विपरीत दिशा में निकल गई है। युवक को देखने से ऐसा लग रहा है कि वह यहां का नही है। इस संबंध में पुलिस का इन्वेस्टिगेशन जारी है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी न्यूज़ नेटवर्क )