Recent Posts

नगर विधायक शैलेश पांडे को अपने सामने देख लाल-लाल महंगे टमाटर भी परेशान हो गए। यह पहला मौका नहीं और भी कई बार महंगाई से जूझते आम जनता की समस्याओं को जानने शैलेश पांडे पहुंचे थे बाजार में : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (02 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] रविवार का दिन शाम का अति व्यस्ततम समय सब्जी मार्केट बृहस्पति बाजार में सब सब्जी की खरीदारी में व्यस्त थे। परंतु सब्जी मार्केट में अचानक अपने नगर विधायक शैलेश पांडे को देखकर सब्जी खरीदने आए एवं सब्जी विक्रेता चकित हो गए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर विधायक आम जनता की समस्या एवं महंगाई के मद्दे नजर शहर के छोटे-छोटे एवं बड़े-बड़े सब्जी मार्केट एवं किराना दुकानों का भ्रमण कर व्यवसायियों से यह जानने का प्रयास करते हैं आखिर इतनी महंगाई क्यों है? और आज नगर विधायक बृहस्पति बाजार के सब्जी मार्केट में एंट्री की। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर विधायक प्रतिदिन शहर में इतने सक्रिय होते हैं की बच्चा बच्चा उनके चेहरे को अच्छी तरह पहचानते हैं। फिर क्या था पूरा जनसमूह नगर विधायक शैलेश पांडे के साथ हो लिए। श्री पांडे व्यापारियों से टमाटर के बढ़ते कीमतों के विषय में जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में टमाटर ₹120 प्रति किलोग्राम चल रहा है। सब्जी उत्पादक किसान इस सीजन में सब्जी के बजाय धान या फिर खेती में व्यस्त हो जाते हैं। इसके चलते थोक सब्जी मंडी के साथ ही स्थानीय सब्जी बाजार के व्यापारियों को बाहरी आवक पर पूर्ण रूप से निर्भर रहना पड़ता है। रविवार को शहर के प्रमुख सब्जी बाजार में टमाटर प्रति किलोग्राम रुपए 120 में बिका। नगर विधायक ने सब्जी विक्रेताओं से इस संबंध में गहन चर्चा किया तो यह बात उभर कर सामने आई की भारी बढ़ोतरी के कारण लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी करते रहे। शहरवासी जो घर से निकलते वक्त बजट के अनुसार एक किलोग्राम टमाटर खरीदने का मन बना कर आते हैं दाम सुनने के बाद आधा किलोग्राम ही खरीदते हैं। टमाटर के साथ-साथ अन्य हरी सब्जियों के कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। आज के इस मार्केट भ्रमण में नगर विधायक शैलेश पांडे के साथ पार्षद भरत कश्यप, खुशाल बाधवानी, रेल्वे परिक्षेत्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोती थावरानी उपस्थित थे। इसके बाद नगर विधायक शैलेश पांडे दूसरे मार्केट में जाकर महंगाई के समस्या के संबंध में आम जनता के साथ होंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *