एसईसीएल मुख्यालय के 13 कर्मचारी आज सेवानिवृत्त हुए। सीएमडी कक्ष में शाल, श्रीफल एवं समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया गया। तपन गोस्वामी [ editor-in-chief ]
बिलासपुर (03 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] एसईसीएल आज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है आज एसईसीएल अत्याधुनिक उपकरणों के साथ कोयला खनन की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। परंतु इससे पहले एसईसीएल अपने पुराने उपकरणों के साथ भी रिकॉर्ड उत्पादन कर रहे थे। और उस समय के अधिकारी, कर्मचारी अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और इस तरह कर्मचारी अपनी लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं एस ई सी एल प्रबंधन इनके योगदान को पूर्ण सम्मान दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज एसईसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 13 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में पूर्ण सम्मान के साथ शाल, श्रीफल एवं समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में अध्यक्ष सह प्रबंधक डॉ प्रेम शंकर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन ) एसके पाल, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस एन कापरी, निदेशक (कार्मिक ) देवाशीष आचार्य, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, विभिन्न विभाग के अध्यक्ष गण, अधिकारियों , कर्मचारियों की उपस्थिति में डॉ के एस जार्ज, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन ) बी महंता, एस ओ (माइनिंग ) उत्पादन विभाग, सुबीर दास गुप्ता लेखापाल वित्त विभाग, प्रदीप कुमार हलवाई कार्यालय अधीक्षक अधिकारी स्थापना विभाग, प्रभात चंद्र दुबे सीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर सुरक्षा विभाग, आरके जोशी कार्यालय अधीक्षक एस एंड एम विभाग, देवक सिंह कार्यालय अधीक्षक पी एंड पी विभाग, केदारनाथ चतुर्वेदी कार्यालय अधीक्षक एस एंड एम विभाग, श्रीमती सरिता थॉमस फारुकी कार्यालय अधीक्षक यूजी विभाग, केवी राघवन असिस्टेंट फॉर मैन (मैकेनिकल ) ई एंड एम विभाग, अनिल कुमार पांडे सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक (सुरक्षा विभाग), आरके बेंजामिन असिस्टेंट सुपरवाइजर ( मा स बी) गन नाथ मिश्रा ( हेड प्यून ) एस एंड एम विभाग को सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारी के योगदान, कार्य कौशल से एम यह कंपनी के सफलता के इस मुकाम पर पहुंची है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान को हमेशा स्मरण किया जाएगा। अंत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सह परिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा ) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाई।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )