कलेक्टर सौरभ कुमार का साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम। 200 लोगों की समस्या सुनी। बेलतरा दिव्यांग अशोक कुमार का बैटरी चलित ट्राई साइकिल, ग्रामीण रोजगार गारंटी, स्टेट बैंक से लोन न मिलना संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण के आदेश : तपन गोस्वामी [editor-in-chief]
बिलासपुर (04 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे करीब 200 लोगों की व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुनकर कुछ प्रकरणों का निराकरण किया और कुछ प्रकरणों को त्वरित निराकरण हेतु टी एल पंजी में दर्ज कर उसके समय सीमा में निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज बेलतरा निवासी दिव्यांग अशोक कुमार सूर्यवंशी द्वारा चाही गई बैटरी चालित ट्राई साइकिल की मांग को समाज कल्याण विभाग में आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा। साथ यह निर्देश दिया कि दिव्यांग की समस्या का त्वरित निराकरण हो। इसी तरह कोटा ब्लाक के ग्राम करका के सरपंच आश्रित ग्राम जोगीपुर में पचरी निर्माण हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन को टी एल में लेते हुए सीईओ जिला पंचायत को सौंपा। ग्राम खतौरा निवासी परमेश्वर राठौर में कलेक्टर से मुलाकात कर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए । बेलतरा तहसील के ग्राम भाढम निवासी भगवानदीन कश्यप ग्रामीण उद्यमिता विकास योजना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा लख राम शाखा से अनुदान की राशि मांगी थी परंतु बैंक में उनका प्रकरण रिजेक्ट कर दिया। आज उसकी शिकायत कलेक्टर के पास होने से कलेक्टर ने उनके आवेदन को लीड बैंक ऑफिसर को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। ग्राम गनियारी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन दिया कि सिंचाई विभाग द्वारा नहर निर्माण कार्य करवाया गया है। नहर के नीचे से विस्तार हेतु निकाले गए नाला से खार एवं गांव का निस्तारी पानी सीधे हमारे खेत में आता है। जिससे हमारे खेत में पानी अधिक मात्रा में जमा हो जाता है। इसके कारण खेत में लगे धान पानी में डूब कर सड़ रहा है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने प्रकरण के निराकरण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )