कस्टम मिलिंग चावल का प्रकरण। बिल्हा मां राइस इंडस्ट्रीज मदनपुर में खाद्य विभाग का छापा।85 लाख रुपए के 615 क्विंटल धान जप्त : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (04 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] कस्टम मिलिंग चावल में लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर सौरव कुमार ने खाद्य विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए। उस निर्देश का असर दिखने लगा आज खाद्य निरीक्षक बिल्हा उत्तर द्वारा राइस मिलर्स पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत मां राइस मिल इंडस्ट्री मदनपुर विकासखंड बिल्हा की जांच की गई। खाद्य निरीक्षक द्वारा जांच करने पर कस्टम मिलिंग में भारी अनियमितता पाई गई। कस्टम मिलिंग चावल समय अवधि में जमा भी नहीं किया गया। खाद्य विभाग के निरीक्षकों द्वारा जांच करने पर पाया गया कि मिलर द्वारा आवश्यक पंजियो का संधारण नहीं किया गया। और साथ ही भौतिक सत्यापन की जाने पर मीलर्स द्वारा उठाव किए गए धान भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में जमा की चावल एवं राइस मिल में उपलब्ध धान का मिलान किए जाने पर राइस मिल में 615 क्विंटल धान कम पाया गया। उपरोक्त अनियमितता पाए जाने के कारण राइस मिल में प्राप्त 3400 क्विंटल धान जिसका धान के समर्थन मूल्य के अनुसार 85 लाख रुपए जब चेक किया गया। एवं छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2018 के तहत प्रकरण निर्मित किया गया। यदि मिलर्स समय सीमा में कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करते तो यह कार्रवाई जारी रहेगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )