Recent Posts

कलेक्टर सौरभ कुमार का निर्देश। राजीव गांधी किसान न्यास योजना के अंतर्गत बचे किसानों की राशि 1 सप्ताह में उनके खाते में : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (07 जुलाई 2023 )[तपन गोस्वामी द्वारा ] राजीव गांधी किसान न्यास योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 2393 किसानों की शासन द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाया था। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस बात को गंभीरता से लेकर राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं सहकारी बैंक अफसरों को एक अभियान चलाकर प्रत्येक किसान से संपर्क करने की बात कहीं। और जिन जिन किसानों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली उसका त्वरित निराकरण हेतु आदेशित किया। कलेक्टर ने कहा कि खेती किसानी के काम में अब तेजी आ गई है। इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने टीएल बैठक में अधिकारियों को जवाब के साथ उपस्थित होने को कहा है। ध्यान देने योग्य बात यह कि बिलासपुर जिले में 3 वर्ष 2022 के अंतर्गत इस साल रिकॉर्ड संख्या में 1 लाख 18 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर सहकारी समितियों में धान बेचे थे। इन में से अब तक की स्थिति में मात्र 2393 किसानों को छोड़कर 1लाख 16 हजार के लगभग किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि का भुगतान किया जा चुका है। बिलासपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र में जिले में 18 हजार किसानों की 20 करोड़ राशि के अटकने से संबंधित समाचार का कृषि विभाग ने खंडन करते हुए इसे तथ्य से परे बताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बटन दबाकर किसानों के खातों में राशि जमा कराई थी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न तकनीकी कारणों से सत्यापन नहीं किए जाने के कारण कुछ किसानों के भुगतान में विलंब हुआ है। इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि भूमि स्वामी का नाम त्रुटिपूर्ण होना, भूस्वामी का प्रकार त्रुटिपूर्ण, भूमि का शासकीय होना, खाता बंद होना, पारिवारिक विवाद के कारण खाता ट्रांसफर न होने, वन फसल विवरण नहीं मिलना, पीएमएफएस सत्यापन नहीं होना पाया गया है। राज्य सरकार ने त्रुटि सुधार कार्य का विकेंद्रीकरण कर दिया है। इस कारण अब कोई परेशानी नहीं होगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *