Recent Posts

स्वास्थ्य विभाग के काफी अनुभवी सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला ने स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था न बिगड़े इस कारण बनाए एक्शन प्लान : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (05 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] नियमित और संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल पर रहने के कारण मरीजों के उपचार ओपीडी एवं वार्ड में समस्या बन सकती है। इन समस्याओं के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला ने एक्शन प्लान के तहत 334 नर्सिंग छात्र-छात्राओं की ड्यूटी सिम्स, जिला चिकित्सालय के साथ ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई है। नर्सिंग छात्र छात्राओं की ड्यूटी लगने से हड़ताल का असर अस्पतालों में कम दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा लगातार मिल रही। सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला ने जिले के 80 कॉलेजों के प्राचार्य से संपर्क कर उनके यहां के छात्रों की मांग सरकारी अस्पतालों में जब तक स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर है तब तक ड्यूटी लगाने के लिए की थी। जिले के 8 नर्सिंग कॉलेज और इंस्टिट्यूट ने इसके लिए हामी भरते हुए 176 महिला और 158 पुरुष नर्सिंग छात्रों को सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी के लिए भेज दिया गया है। नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा ड्यूटी करने के कारण हड़ताल का असर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों पर कम पड़ रहा है। सीएमएचओ डॉ शुक्ला की पहल के बाद सभी शासकीय अस्पतालों ओपीडी और जांच की जा रही है मरीजों को बेहतर उपचार भी हो रहा है। सीएमएचओ डॉ शुक्ला के निर्देश पर सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर से 44 जी एन एम प्रशिक्षण केंद्र ने सतीश जिला अस्पताल, महादेव नर्सिंग कॉलेज ने 15 छात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा में जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी ने 10 स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा भेजा है। आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने 16 छात्र जिला अस्पताल के लिए दिया है। बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ नरसिंह में 138 छात्र-छात्राएं सिम्स में भेजा है। संजीवनी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने 30 छात्रों को सिम्स में भेजा है। और 20 छात्रों की ड्यूटी मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं लगाया गया है। हड़ताल के दौरान 35 प्रसूताओ की सुरक्षित डिलीवरी भी हुई। सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला एक्शन प्लान के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *