पत्रकार सुरक्षा कानून की दांडी यात्रा निकलेगी पोरबंदर से। बिलासपुर के पत्रकारों की गूंज दिल्ली में। कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने पत्रकार सुरक्षा कानून का किया पूर्ण समर्थन : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (10 जुलाई 2023)[तपन गोस्वामी द्वारा ] जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा निकालकर अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष का आगाज किया था उसी तरह देश के पत्रकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के संबंध में 2 अक्टूबर को गुजरात के पोरबंदर से देशव्यापी यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। पत्रकार सुरक्षा कानून की देशव्यापी पहल के लिए बिलासपुर के पत्रकार गोविंद शर्मा, राकेश परिहार एवं महफूज खान दिल्ली पहुंचकर अ. भा. पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावड़िया से मुलाकात कर समर्थन यात्रा की रूपरेखा तैयार की। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून के राजनैतिक समर्थन के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर से मुलाकात की। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून को पत्रकारों के हित में एक महत्वपूर्ण बताया और श्री अनवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह पूरे भारत में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होनी चाहिए। पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर 5 एवं 6 जुलाई को दिल्ली में एक विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया था। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )