श्रीमती विमला शर्मा का दुःखद निधन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शोक प्रकट। शहर के वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा की है धर्मपत्नी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (13 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर के वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक देशबंधु के पूर्व संपादक एवं दैनिक इवनिंग टाइम्स के एडिटर इन चीफ नथमल शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा का कल जोधपुर में दुःखद निधन हो गया। श्रीमती शर्मा काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी। श्रीमती शर्मा का दुःखद निधन के समाचार सुनते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जब यह दुःखद समाचार मिला तो उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा सहित उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर नेटवर्क )