Recent Posts

एसईसीएल के खदानों में अब कोयला चोरी को निर्मूल करने के लिए त्रिपुरा स्टेट राइफल, सीआईएसएफ एवं क्विक रिएक्शन टीम 24 घंटे एक्शन में रहेगी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर ( 16 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] एसईसीएल प्रबंधन द्वारा खदानों से कोयला चोरी को निर्मूल करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत एक फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत मुख्यालय स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जो मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपिका एवं कुसमुंडा का दौरा कर सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर रही है। ज्ञात हो कि कोयला खदानों की सुरक्षा के लिए एसईसीएल द्वारा मेगा प्रोजेक्ट में त्रिपुरा स्टेट राइफल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एवं एसईसीएल की स्वयं की सुरक्षा टुकड़ियां की तैनाती की गई है। खदानों से कोयला चोरी की घटनाओं को रोकने एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिए कई में कदम उठाए जा रहे हैं। जैसे क्विक रिएक्शन टीम कि 24 घंटे तैनाती, व्हीकल माउंटेड पेट्रोलिंग, सुरक्षाबलों द्वारा फ्लैग मार्च, विभिन्न डिजिटल उपकरणों से खदानों की रियल टाइम सर्विलेंस आदि। एसईसीएल मुख्यालय से की गई सुरक्षा अधिकारियों और विभागीय सुरक्षा कर्मियों की टीम द्वारा सीआईएसएफ और डीएसआर के साथ दिन और रात गश्त की जा रही है। तीनों मेगा प्रोजेक्ट में सभी चेक पोस्ट एवं बेरियर कि सीआईएसएफ एवं टी एस आर द्वारा सर्विलेंस की जाती है। कंपनी खनन प्रहरी के नाम से एक मोबाइल ऐप और वेब एप कोल माइंस सर्विलांस एंड मैनेजमेंट सिस्टम (CMSMS) के उपयोग को भी प्रसारित कर रही है। किससे अनाधिकृत कोयला खनन गतिविधियों की सूचना देने के लिए शुरू किया गया है। ताकि कोयला क्षेत्र में कानून और व्यवस्था लागू करने वाले प्राधिकरण द्वारा निगरानी और उचित कार्रवाई की जा सके। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *