डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द में तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन। इस कार्यशाला में डीएवी सी ए ई द्वारा चयनित मुख्य प्रशिक्षक उपस्थित थे ; तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (17जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द, तखतपुर, बिलासपुर में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ डीएवी संस्थान के प्रमुख उप क्षेत्रीय अधिकारी व प्रशिक्षण समन्वयक प्रमुख व प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको प्रशांत कुमार के कुशल निर्देशन में किया गया था। इस पूरे कार्यक्रम को रुचिकर बनाने एवं दिग दर्शित करने में सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जोन जी प्रमित जैन, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी केएन मिश्रा, जोन जे व सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती राज रेखा शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के कुल 9 जिलों बिलासपुर, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, कोरबा, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर चांपा एवं बलौदाबाजार के 27 विद्यालयों के लगभग 200 शिक्षकों ने कार्यशाला में आकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )