Recent Posts

नगर विधायक शैलेश पांडे विधानसभा सत्र के शून्य काल में उठाएं रेल्वे के लापरवाही का मुद्दा। रेल्वे आम जनता के प्रति भी है लापरवाह एवं विधानसभा के प्रति भी है लापरवाह। विधायकों के सवालों का जवाब नहीं : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (18 जुलाई 2023)[तपन गोस्वामी द्वारा ] घपलो एवं भ्रष्टाचार में डूबी रेल्वे अब अपने ही कर्मचारियों

के आलोचना का शिकार हो रही है। अपनी वाहवाही लूटने के चक्कर में रेल अधिकारी बिना रेस्ट दिए लोको पायलटों को इंजन चलाने के लिए दबाव बना रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे कई अरब खराब का नुकसान भी हो रहा है। जिसके उदाहरण शहडोल, सिंहपुर, पटना, अनूपपुर, वाराणसी, कोंकण रेल में घटित दुर्घटना है। अनिश्चित ट्रेनों की गतिविधियों से आम जनता अत्यधिक परेशान है। रेल अधिकारी आम जनता के प्रति जितना लापरवाह है उतने ही लापरवाह रेल विभाग संविधान के मंदिर विधानसभा के प्रति भी है। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान बिलासपुर के नगर विधायक शैलेश पांडे ने राज्य की 3 करोड़ जनता को ट्रेनों के अनियमित संचालन से होने वाले कठिनाइयों से जुड़े सवालों को उठाया। विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि कोविड-19 के बाद से बिलासपुर जोन में कई यात्री गाड़ियां बंद है। इनमें से कई प्रारंभ ही नहीं किए गए हैं। बिलासपुर जोन में यात्री गाड़ियां 4 से 6 घंटे विलंब से चलती है। कई गाड़ियां तो किस कारण से लेट चल रही है जिसका की कोई स्पष्ट कारण रेल विभाग ने कभी नहीं दिया। इससे आप जीवन प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री से कई बार पत्राचार भी किया। परंतु आज तक व्यवस्था नहीं सुधरी। इस विषय में विधानसभा ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन राज्य में कार्यालय दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर को शून्यकाल के दौरान जवाब देने के लिए पत्राचार किया। परंतु रेल विभाग द्वारा विधानसभा में प्रश्न के जवाब पेश नहीं किया गया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *