उच्च न्यायालय छ ग के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया मुंगेली जिला न्यायालय एवं परिवार न्यायालय का। अव्यवस्था से नाराज हुए मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर ( 27 जुलाई 2023)[तपन गोस्वामी द्वारा ] छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा हाई कोर्ट मामलों के सुनवाई के पश्चात औचक निरीक्षण हेतु मुंगेली पहुंचे। मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने जिला न्यायालय एवं परिवार न्यायालय का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। सबसे पहली नजर उनकी न्यायालय परिसर में खड़ी बेतरतीब वाहनों पर पड़ी। जिम्मेदार अधिकारियों को उन्होंने तुरंत व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। न्यायालय परिसर में स्थापित कियोस्क मशीन का भी उन्होंने निरीक्षण किया जो कि खराब पाया गया। उसे भी सुधारने के निर्देश दिए। न्यायालय परिसर की अस्वच्छ परिवेश से मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा काफी नाराज हुए। मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने वहां उपस्थित अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह से वहां आने वाले अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को किसी भी कारण से परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला न्यायालय की व्यवस्था को देखकर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने मुंगेली जिला के जिला न्यायाधीश चंद्र कुमार अजगल्ले को सात दिवस के भीतर स्थिति सुधारने एवं भविष्य में औचक निरीक्षण के दौरान ऐसी बदहाल स्थिति निर्मित न हो इस हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। चीफ जस्टिस श्री सिन्हा ने कोर्ट कैंपस में अधिवक्ताओं से भी चर्चा की। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )