बिलासपुर के नव पदस्थ आईजी डॉ आनंद छाबड़ा ने 10 अप्रैल 2023 को बीरन पूर कांड में जबरदस्त बहादुरी दिखाई थी। 2001 बैच के आईपीएस डॉ आनंद छाबड़ा बने बिलासपुर के नए आई जी। एसपी संतोष कुमार सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। सम्मान में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (01 अगस्त 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] बिलासपुर रेंज के नए आईजी डॉ आनंद छाबड़ा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। 2001 बैच के आईपीएस डॉ आनंद छाबड़ा 3 अगस्त 2005 से 19 नवंबर 2007 तक कबीर धाम के पुलिस अधीक्षक थे। इस बीच श्री छाबड़ा कई जगहों पर पदस्थ रहे। सन 2020 को डॉ आनंद छाबड़ा को रायपुर आईजी बनाया गया। परंतु इस बीच डॉ छावड़ा के काबिलियत के कारण तत्कालीन इंटेलिजेंस चीफ हिमांशु गुप्ता को हटाकर डॉ आनंद को रायपुर आई जी के साथ ही स्टेट इंटेलिजेंस चीफ का पदभार भी सौंपा गया। वैसे तो आईपीएस आनंद छाबड़ा के बहादुरी के बहुत सारे किस्से है। परंतु हाल ही में घटित एक भयानक घटना जिसमें कई आम आदमियों की जान जा सकती थी परंतु डॉ आनंद छाबड़ा ने अपनी जान की परवाह किए बिना खतरों से खेल कर आम आदमी की जान बचाई। घटना दिनांक 10 अप्रैल 2023 को बेमेतरा की है। वहां हत्या एवं आगजनी की घटनाएं हो रही थी। तत्कालीन आईजी दुर्ग डॉ आनंद छाबड़ा को सूचना मिली की उपद्रवियों ने एक मकान को निशाना बनाकर उसमें आग लगा दी। सूचना मिलते ही डॉ छाबड़ा पुलिस बल के साथ पहुंचकर अग्नि ग्रस्त मकान से वहां रहने वाले आदमियों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया। परंतु इतने में घर में रखे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। पुलिस टीम समय पर पहुंचकर खतरे में फंसे सभी को सुरक्षित निकाल लिया। परंतु इस बीच घर में रखे एक और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। और एक टीन का चद्दर उड़ते हुए ठीक डॉ आनंद छाबड़ा के पास गिरा। परंतु वहां खड़े एक पत्रकार जो समाचार का संकलन कर रहे थे उनकी नजर उड़ती टीन पर पड़ी तो उसने श्री छाबड़ा को अलर्ट कर दिया। जिससे वे सुरक्षित हो गए। आज नव पदस्थ आईजी डॉ आनंद छाबड़ा के स्वागत में एसपी संतोष कुमार सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेट की। साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )