Recent Posts

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का उल्लेखनीय प्रयास। जस्टिस गौतम भादुड़ी के निर्देशानुसार अब राज्य के वृद्धजन एवं बुजुर्ग सम्मानजनक शब्द वरिष्ठ जन से संबोधित होंगे : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

Eबिलासपुर (02 अगस्त 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालिक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी के निर्देशानुसार राज्य के वृद्धजन एवं बुजुर्गों को अब उनके सम्मानजनक शब्द वरिष्ठ जन से संबोधित किया जाएगा। इस संबंध में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वरियाल ने बताया कि कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देश पर राज्य शासन को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया जा चुका है। साथ ही शासन पर माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिको के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 की धारा _7 में उपबंधित के अनुसार भरण पोषण का दावा अधिनियम के तहत गठित विशेष अभिकरण के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसके अध्यक्ष उपखंड अधिकारी होंगे। समाज में होने वाले इस तरह के अच्छे कार्यों की जानकारी वरिष्ठ जनों को नहीं होती है। नहीं होती है इस कारण उक्त अधिनियम से संबंधित जानकारी युक्त बोर्ड/फ्लेक्स समस्त उपखंड अधिकारी कार्यालय के परिसर में सहज दृश्य स्थल पर लगवाए जाने हेतु समस्त जिला कलेक्टरो आवश्यक निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग से वरिष्ठ जनों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ सभी प्रकार की कार्यवाहियो में वृद्धजन या बुजुर्गों के स्थान पर सम्मानजनक शब्द वरिष्ठ जन का प्रयोग करने तथा सभी जिला मुख्यालयों एवं तहसीलों में भी वृद्धा आश्रम खोलने हेतु विशेष प्रयास किए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया ताकि ग्रामीण वरिष्ठ महिलाओं एवं पुरुषों को उनके निकटतम स्थान पर ही वृद्ध आश्रम में रखा जा सके। साथ ही वर्तमान में संचालित वृद्ध आश्रमों की क्षमता को बढ़ाए जाने के लिए भी कहां गया है। इसके अलावा समस्त जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक प्राधिकरण को उपयुक्त अधिनियम के संबंध में एसडीओ, डिप्टी कलेक्टर, पी एलबी, पैनल के अधिवक्ताओं के माध्यम से उपरोक्त अधिनियम का व्यापक प्रचार प्रसार तथा वरिष्ठ जनों से संबंधित सभी प्रकार की कार्यवाही बोर्ड, फ्लेक्स, बैनर से प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नगर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *