Recent Posts

नव पदस्थ कलेक्टर संजीव कुमार झा औचक निरीक्षण पर पहुंचे जिला चिकित्सालय। जेनेरिक मेडिसिन स्टोर का भी लिया जायजा : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर (08 अगस्त 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए नव पदस्थ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सबसे पहला ऑपरेशन जिला चिकित्सालय से शुरू किया। आज बिना किसी को बताएं कलेक्टर श्री झा ने जिला चिकित्सालय पहुंच गए। कलेक्टर के आने की खबर से जिला चिकित्सालय में दौड़ धूप शुरू हो गई। यहां के अनुपस्थित चिकित्सकों को उनके मित्र चिकित्सकों ने मोबाइल से तुरंत जिला चिकित्सालय आने के लिए कहा। भागते हुए कई चिकित्सक जिला चिकित्सालय पहुंचे परंतु कलेक्टर ने यह समझ लिया कि यह भागम भाग उनके अचानक निरीक्षण से है। कलेक्टर श्री झा आने की खबर से कर्मचारी भी एक्टिव हो गए। स्टाफ नर्स अपने अधीनस्थ नर्सों को बेड बगैरह दुरुस्त करने के लिए कहा। चंद मिनट में ही अव्यवस्थित ओपीडी व्यवस्थित दिखने लगी। कलेक्टर औचक निरीक्षण के पहले जिला चिकित्सालय के विषय में जानकारी प्राप्त कर ली थी। इस कारण वे सबसे पहले पुराने भवन के कैजुअल्टी ओपीडी, डायलिसिस वार्ड, आई वार्ड का सघन निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री झा ने जनरल वार्ड एवं अन्य वार्डो का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री धनवंतरी योजना के तहत संचालित मेडिकल स्टोर से आम जनता की काफी शिकायत आ रही है। इसके मद्देनजर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री झा जिला चिकित्सालय के व्यवस्था, ओपीडी की व्यवस्था, वार्डो की साफ-सफाई से संतुष्ट नहीं दिखे। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सिविल सर्जन को आम जनता को ओपीडी, चिकित्सा संबंधित एवं मेडिसिन संबंधित किसी भी तरह की होने वाली परेशानी का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। यह तो कलेक्टर श्री झा का प्राइमरी निरीक्षण था अभी और कई बार वे इसी तरह के आकस्मिक निरीक्षण में आएंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *