जबलपुर में इतिहास रचने वाले स्नूकर खेल को बिलासपुर में लोकप्रिय करने का युवकों ने उठाया बीड़ा। शहर में पहला स्नूकर रैंकिंग टूर्नामेंट का आगाज 12, 13 एवं 15 अगस्त को खेला जाएगा। अंकुर कश्यप सहित अन्य खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेड़ा : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (12 अगस्त 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर के खिलाड़ी अब तक कई आउटडोर गेम्स में देश-विदेश में अपने प्रतिभा का इजहार कर चुके हैं। इंडोर गेम जैसे की टेबल टेनिस के साथ शतरंज में भी शहर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा लिए है। अब बारी है स्नूकर की। जिसे शहर के प्रतिभाशाली युवक अंकुर कश्यप, शुभम अग्रवाल, सुमित नथानी ने सफलता एवं लोकप्रियता के शिखर पर प्रतिस्थापित करने का संकल्प लिया है। वैसे हमारे लिए यह गर्व की बात है कि स्नूकर खेल का जन्म जबलपुर में ही हुआ था। स्नूकर की उत्पत्ति परंपरागत बिलियर्ड्स खेल से किया गया था। बिलियर्ड्स में कुछ बदलाव कर उसे स्नूकर का रूप दे दिया गया। स्नूकर खेल में जबलपुर के कई राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। जबलपुर में स्नूकर का जन्म सन 1875 में ब्रिटिश सेना के अधिकारियों द्वारा संचालित क्लब में हुआ था। स्नूकर में विभिन्न रंगों के 22 गेंदे होती है। इस खेल में एक बड़े टेबल का इस्तेमाल किया जाता है। जोकि 12 फीट ×6 फीट 3.7 मीटर × 1.8 मीटर के आकार के होते हैं। बिलासपुर में स्नूकर का पहला आयोजन वालेस स्नूकर क्लब मैग्नेटो मॉल के सामने 12, 13 एवं 15 अगस्त को आयोजित किया गया है। 15 अगस्त को टूर्नामेंट का फाइनल खेल है। आज दो मैच का आयोजन किया गया जिसमें शुभम अग्रवाल एवं सुमित नथानी के मध्य खेला गया। जिसमें शुभम अग्रवाल विजेता हुए। सेकंड राउंड में अंकुर कश्यप एवं शुभम अग्रवाल के मध्य चैलेंजिंग खेल हुआ जिसमें अंकुर कश्यप विजेता बने। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )