httpबिलासपुर (12 अप्रैल 2024)[तपन गोस्वामी द्वारा] जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण द्वारा तीसरे चरण की लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नामांकन का दौर प्रारंभ हो चुका है। पहले दिन आज किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है। परंतु आठ प्रत्याशियों ने निक्षेप राशि जमा करके नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। निक्षेप राशि जमा कर नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में महेश कुमार सोनवानी, लक्ष्मण पाठक, देवेंद्र सिंह यादव, चंद्र प्रदीप बाजपेई, सालिक राम जोगी, देव प्रसाद, सुदीप श्रीवास्तव एवं आनंद उराव है। इस प्रकार बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 8 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)://www.jasoosinazar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240412-WA0408.jpg