Recent Posts

*बिलासपुर जिले के तीन महिला पटवारियों पर है एसीबी की जासूसी नजर। एक महिला पटवारी थी दागदार पूर्व तहसीलदार नारायण गवेल के बहुत अधिक खास। लोकसभा चुनाव के बाद तीनों महिला पटवारी जा सकती है जेल : तपन गोस्वामी [ Editor in Chief]*

1 min read
  • *बिलासपुर (13 अप्रैल 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] प्रशासन के विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि बिलासपुर जिले के तीन महिला पटवारी जो कि अपने कम नौकरी के कार्यकाल में ही कई करोड़ की संपत्ति अर्जित कर ली है। उनके खिलाफ जल्द ही सेकेंडरी एवं फाइनल इन्वेस्टिगेशन शुरू होने वाली है। इन तीनों महिला पटवारियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच में अवैध कमाई से करोड़पति होने के बात की पुष्टि हो चुकी है। इन तीनों महिला पटवारियों में एक बिलासपुर के पूर्व तहसीलदार एवं दागदार प्रशासनिक अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल के बहुत अधिक खासम खास है। जब एन पी गवेल बिलासपुर में पदस्थ थे एवं उनका एक सरकारी आवास नूतन कॉलोनी में हुआ करता था तब उस समय वह महिला पटवारी भारी भरकम रकम की अंडर हैंड डिलिंग किया करती थी। और काफी देर रात गवेल के साथ नूतन कॉलोनी स्थित उक्त सरकारी मकान में रुकती थी। एक बार जब ए सी बी को गुप्त सूचना पर एन पी गवेल के नूतन कॉलोनी के सरकारी मकान में फील्डिंग लगाई गई थी और गवेल को इसकी जानकारी लगी तो उसने उक्त महिला पटवारी को रकम की थैली देकर पीछे के दरवाजे से बाहर निकाल दिया था। और दो अन्य महिला पटवारी भी कम समय में ही कई करोड़ रुपए के संपत्ति की मालकिन बन गई है। इसमें सरकारी जमीन को कूट रचना कर अपने किसी खास के नाम चढ़ा देना और फिर उसका फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करना। ए सी बी बहुत समय से ही इन तीनों महिला पटवारियों के खिलाफ गोपनीय जांच शुरू कर दी थी। परंतु तत्कालीन राजस्व मंत्री के हस्तक्षेप से जांच की फाइल बंद हो चुकी थी। परंतु अब पुनः ए सी बी सक्रिय है और लोकसभा चुनाव के बाद जांच में तेजी आएगी और यह तीनों महिला पटवारी जेल के अंदर रहेंगे। क्योंकि आम जनता जो की इन महिला पटवारी से अत्यधिक परेशान थे और मोटी रकम घूस में लेने के बाद भी यह तीनों महिला पटवारी इनका काम नहीं किया इन प्रभावित व्यक्तियों ने ए सी बी में शिकायत की थी। इन तीनों महिला पटवारी के जेल जाने का रास्ता प्रशस्त कर रही है सरकारी जमीनों का बंदर बांट एवं भ्रष्टाचार से कमाए गए भारी भरकम अवैध संपत्ति। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *