*कलेक्टर अवनीश शरण शिक्षक बनकर छात्र-छात्राओं को दिए परीक्षा में सफल होने के गुरु मंत्र। बच्चे अपने बीच कलेक्टर श्री शरण को पाकर हुए आनंदित : तपन गोस्वामी [ Editor in Chief]*
बिलासपुर (24 जुलाई 2024] कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा आज प्रयास आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। वर्तमान में प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 12वीं कला संकाय में 20 बालक 31 बालिका, वाणिज्य संकाय में 45 बालक, 18 बालिका 114 विद्यार्थी अध्यनरत है। पिछले वर्ष प्रारंभ हुई अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय में 104 बालिका अध्यनरत है। कलेक्टर द्वारा कक्षा दसवीं के बालक बालिकाओं द्वारा अध्ययन किए जा रहे विषय के संबंध में प्रश्न पूछे गए। भविष्य में क्या बनना चाहते हैं के संबंध में जानकारी कलेक्टर द्वारा ली गई। कक्षा दसवीं की बालिकाओं को अपने संबंध में जानकारी देते हुए प्रतियोगी परीक्षा के लिए किस प्रकार तैयारी किया जाए इस संबंध में जानकारी ली गई। बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने हेतु अलर्ट किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए किस प्रकार मेहनत और लगन चाहिए के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सबको समान सुविधा मिलने के बावजूद कोई चयनित होता है कोई नहीं होता इस संबंध में भी कलेक्टर महोदय ने बच्चों को न घबराने की बात कही गई। बच्चों द्वारा खेलकूद के संबंध में चर्चा करने पर कलेक्टर द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इंडोर वुडन बैडमिंटन कोर्ट का प्रस्ताव भेजने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सी एल जयसवाल, संस्था में अध्ययन करा रही आउटसोर्सिंग संस्था सी एल एजुकेटे के संचालक गण जयेश गुंबर डॉ रॉनित गुम्वर एवं संस्था के प्रशासनिक अधिकारी डॉ जी ए अश्वनी उपस्थित रहे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)