*नशा मुक्ति अभियान जोर पकड़ा। तहसीलदार अतुल वैष्णव की टीम ने यूनिवर्सिटी बेल्ट एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के पास लगे तंबाकू गुटखा दुकानों में दी दविश : तपन गोस्वामी [Editer in Chief]*
बिलासपुर (28 अगस्त 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा टीएल बैठक में दिए गए निर्देशों के आधार पर एसडीम एवं तहसीलदार ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दीहै। कल टीएल की बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने निर्देश दिए थे कि शैक्षणिक संस्थाओं और अस्पताल से 100 मीटर के आसपास के पान ठेलो को हटाया जाए। इसी कड़ी में आज तहसीलदार बिलासपुर अतुल वैष्णव ने राजस्व, नगर निगम अमला एवं पुलिस के संयुक्त दल के साथ शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरु घासीदास केंद्रीय विद्यालय कोनी के परिसर में लगे हुए कुल आठ दुकानों में तंबाकू संबंधित पदार्थ की जब्ती की और सभी दुकानदारों को समझाइए देते हुए दुकानों को सील करने की कार्रवाई की। तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि इस तरह नशा विरोधी अभियान आगे भी जारी रहेगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)