*जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। अधिवक्ताओं की बहु प्रतीक्षित सामुदायिक भवन बनाने की मांग आज मुख्यमंत्री ने पूरी कर दी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]*
बिलासपुर (04 सितंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा ] मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर जिला न्यायालय परिसर में नए सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दाऊ राम चंद्रवंशी ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मौजूद थे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत, नगर विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, दिलीप लहरिया, अटल श्रीवास्तव, सुशांत शुक्ला, महापौर रामशरण यादव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव, संरक्षक अधिवक्ता संघ एसके सिन्हा एवं प्रतिनिधि भारतीय बिधिग्य परिषद शैलेंद्र दुबे उपस्थित थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिला अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि एक सप्ताह में दूसरी बार न्याय धानी बिलासपुर में आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ प्रदेश के अधिवक्ताओं का सबसे पुराना संगठन है। फिलहाल साढ़े तीन हजार विद्वान अधिवक्ता इस संघ से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्था का ऐतिहासिक महत्व रहा है। उनके सदस्यों ने आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था। यही नहीं बल्कि बड़े-बड़े राजनेता और न्यायविद इस संगठन ने ही पैदा किए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं के समक्ष कई समस्याएं मौजूद हैं। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किए बिना ही लोगों को न्याय दिलाने में महती भूमिका अदा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने तीजा एवं गणेश चतुर्थी महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मैं स्वयं अधिवक्ता रहा हूं। और इस कारण अधिवक्ताओं की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए सरकार कृत संकल्प है। अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने स्वागत भाषण दिया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)