बिलासपुर (15 अक्टूबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] चाहे कितनी भी बैंक हो और उनके द्वारा चलाए गए कितने भी बचत योजनाएं हो। परंतु डाकघर जैसे विश्वसनीयता अभी तक कोई भी बैंकिंग सेक्टर प्राप्त नहीं कर पाई। लड़की की शादी हो या बच्चों की पढ़ाई सही समय पर डाक विभाग बचत की राशि ब्याज सहित उपलब्ध करवाती है। वर्तमान समय में डाकघरो में जितनी भीड़ रजिस्ट्री वगैरा करने में दिखती है। उससे अधिक भीड़ आकर्षक बचत यजनाओ को लेने में दिखाई पड़ती है। इसी कड़ी में आज प्रधान डाकघर बिलासपुर द्वारा डाक चौपाल के माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों में बचत योजनाओं के संदर्भ में शिविर लगाया जा रहा है। और आज चिंगराज पारा में शिविर लगाया गया। भारत सरकार के सहयोग से डाक विभाग द्वारा देश के प्रत्येक व्यक्ति तक डाक विभाग के विभिन्न कल्याणकारी बचत योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डाक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। वार्डों में शिविर लगाकर बचत और बीमा योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जा रही है। डाक विभाग की जनसंपर्क निरीक्षक श्रीमती सुनीता द्विवेदी ने बताया कि शिविर के जरिए केंद्र सरकार की विभिन्न बचत योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर में पीपीएफ, सुकन्या डाक जीवन बीमा, पिएमजेजेवाई जैसी समस्त योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी जा रही है। और उन्हें योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है, ताकि आम लोग आर्थिक सुरक्षा और समृद्धि की ओर बढ़ सके। श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि आज इसी क्रम में प्रधान डाकघर बिलासपुर द्वारा वार्ड क्रमांक 54 चिंगराजपारा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पार्षद राम प्रकाश, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, श्रीमती सुनीता द्विवेदी डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक एवं मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पालेस्वर साहू उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)