*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिले के 31हजार 433 हितग्राहियों को मकान निर्माण हेतु उनके खाते में 125.73 करोड रुपए ट्रांसफर किए। 3148 हितग्राहियों को घर की चाबी मिली। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि आवास हीन परिवारों का सपना हुआ साकार : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (17 सितंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हजार से अधिक आवास हीन परिवारों को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए पहली किस्त 2 हजार 44 करोड रुपए की राशि सीधे उनके खाते में ऑनलाइन अंतरित किया। बिलासपुर जिले के 31हजार 433 हितग्राहियों को अंतरित 125 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक की राशि भी इसमें शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जिले के 3हजार 148 हितग्राहियों को उनके घर में प्रवेश कराया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धरम जीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, रामदेव कुमावत, कलेक्टर अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान सहित बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने गृह प्रवेश के कुछ हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी सौंपी।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)