*24 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन। पुलिस परेड ग्राउंड 3 दिन तक रहेगा बच्चों के हवाले। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शालेय क्रीडा का यहां होना हमारे लिए गौरव की बात है: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]*
बिलासपुर (21 सितंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] 24 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन आज पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर नगर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया। इसका पश्चात पांचो संभाग के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट के जरिए उपस्थित अतिथियों को सलामी दी। इसके पश्चात बेसबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्षिता महोबिया ने वहां उपस्थित खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता में चार खेल कबड्डी, बेसबॉल, एथलेटिक्स और हॉकी की प्रतियोगिता होगी। राज्यों के पांचो संभाग से आए 1100 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें शिरकत कर रहे हैं। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में होना हमारे लिए गौरव का विषय है। वर्ष 2020 ओलंपिक और अभी 2024 ओलंपिक में हमारे देश के खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में खेल जगत में हमारे देश का गौरव बढ़ायाहै। ओलंपिक में किसी को रजत मिला तो किसी को कांस्य पदक। और यह क्यों हो रहा है पहले जब भी ओलंपिक होता था हमारे खिलाड़ियों को पदक नहीं मिलता था। इसे पूरा देश निराश होता था। 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने उन्होंने खेलो इंडिया योजना के तहत देश में खेलों का विकास करने की दिशा में कदम उठाया। जिसके परिणाम स्वरूप अब खिलाड़ियों को न केवल संसाधन उपलब्ध हो रहा है बल्कि उन्हें बचपन से अच्छी प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि क्रीडा प्रतियोगिता सिर्फ क्रीडा प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि यह हमारे बच्चों को शारीरिक ताकत के साथ पढ़ाई के तालमेल में एक सुंदर मंच उपलब्ध कराता है। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने भी प्रशासन की तरफ से स्वागत उद्बोधन दिया। स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की छात्राओं ने स्वागत में काफी आकर्षकबी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस तरह 3 दिन तक बच्चों के हवाले रहेगी बिलासपुर पुलिस परेड ग्राउंड। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क हो)