Recent Posts

*सावधान लिव इन रिलेशन में रहने वाले युवक। युवती अपनी सुरक्षा के लिए एवं युवक सिर्फ अपनी सेक्स संतुष्टि के लिए फंस रहे हैं। युवतियां लगा रही है गंभीर धाराएं: 376,323,506, BNS 64(2) (M), BNS 115(2),351(2), शहर में चार हाई प्रोफाइल केसेस में फरारी काट रहे हैं इंजीनियर एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]*

1 min read

बिलासपुर (15 अक्टूबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] युवक एवं युवतियों के लिए लिव इन रिलेशन खतरनाक साबित हो रहा है। हम महानगर की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हम अपने शहर बिलासपुर की बात कर रहे हैं। सन 2019 के बाद बिलासपुर शहर में लीव इन रिलेशन एवं उससे उपजे अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मनेंद्रगढ़, जांजगीर-चांपा, चिरमिरी, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, रायगढ़, कोरबा, भिलाई उड़ीसा एवं कोलकाता एवं उसके आसपास रहने वाले युवक युवतियां बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन करने आते हैं। अनजान शहर एवं अनजान लोग पहले पहले बाहर से आए युवक युवतियों को अजीब सा लगता है। और यहां रहने के लिए पी जी या गर्ल्स या बॉयज हॉस्टल खोजते हैं। दो-चार माह तो सब ठीक-ठाक रहता है इसके बाद युवक युवतियों को लगता है कि उनके गार्जियन तो यहां नहीं रहते क्यों ना हम लीव इन रिलेशन के लिए पार्टनर खोज ले? और एक रूम लेकर वहां रहने लगे? युवक युवतियों को पार्टनर भी मिल जाता है और गार्जियन को बिना बताए ये लीव इन रिलेशन में रहने लग जाते हैं। शहर में असुरक्षा से ग्रसित युवतियों को पढ़ने लिखने वाला एवं उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखने वाला युवक मिल जाता है। और युवक को एक युवती मिल जाती है जिससे वह बिना शादी किए सेक्स पार्टनर बना लेता है। युवती नए जीवन का सपना देखने लगती है। लिव इन रिलेशन का सिलसिला काफी लंबा चलता है। बात तब बिगड़ती है जब युवती प्रेग्नेंट हो जाती है। और उसे मेडिकल हेल्प लेना पड़ता है। युवती यह सब बातें अपने घर में किसी से शेयर नहीं करती है। मामला जब बिगड़ता है तब युवती युवक से शादी करने का प्रेशर डालती है। युवक उनसे शादी करना नहीं चाहता। क्योंकि युवकों का मानना है कि हम लीव इन रिलेशन में रहकर एंजॉय करना चाहते हैं। शादी नहीं। और मामला तभी बिगड़ा है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम इस संबंध में जो जानकारियां जुटाई है उसकेअनुसार भिलाई से यहां आकर लीव इन रिलेशन में रहने वाली प्रियंकासिंह की हत्या सहित कई हत्या के मामले लीव इन रिलेशन में रहने के बाद शादी करने से इनकार करने पर पहले तकरार और फिर युवती का चैप्टर क्लोज करने के नियत से हुई। अभी भी शहर में कईमामले लीव इन रिलेशन से संबंधित है। शहर की कई युवतियां अपने पार्टनर के खिलाफ कई थानों में गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करा चुकी है जिसमें कई मल्टीनेशनल कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। जो आज पुलिस के डर से भागे-भागे फिर रहे हैं। इस कारण युवक लीव इन रिलेशनशिप से काफी दूर रहे। और युवतियां आपको कैसे फंसा देगी उसकी कल्पना आप नहीं कर सकते। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *