*अब विक्रम देवदत्त संभालेंगे कोल इंडिया का कमान। श्री दत्त सन 1993 बैच के है तेज तर्रार अधिकारी। भ्रष्ट कोल इंडिया के अधिकारियों पर गिरेगी जल्द ही गाज: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (21 अक्टूबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] केंद्र सरकार ने आज सन 1993 बैच के आईएएस अधिकारी विक्रम देवदत्त को कोल इंडिया लिमिटेड की कमान सौंपते हुए उन्हें कोल सचिव के पद पर पदस्थ किए। इससे पहले कोल इंडिया के सचिव पद पर कांता राव पदस्थ थे जिन्हें दूसरे विभाग में सचिव बना कर भेजा गया। कांता राव के पहले अमृत लाल मीणा कोयला मंत्रालय में सचिव थे। कोयला मंत्रालय के सचिव पद हेतु कई वरिष्ठ आईएएस कतार में थे। परंतु पीएमओ में उनके पूर्व की बेहतरीन रिकॉर्ड के कारण चयन सूची में सबसे ऊपर विक्रम देवदत्त का नाम रखा था। विक्रम देव दत्त 1993 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश ( एजीएम यूं) कैडर के आईएएस है। पूर्व में श्री दत्त नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। आई ए एस विक्रम देवदत्त भ्रष्ट अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई करने एवं क्विक डिसीजन के लिए जाने जाते हैं। नए कोल सचिव विक्रम देवदत्त की नियुक्ति से एसईसीएल के भ्रष्ट अधिकारियों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)