Recent Posts

*धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर वासियों को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित 200 करोड़ के लागत की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दिया उपहार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित अनेक मंत्री एवं नेता गण बने इस शुभ अवसर का गवाह। डॉ बीपी सिंह मुख्यमंत्री , डिप्टी सीएम एवं विधायकों को अस्पताल के क्रियाकलापों से अवगत कराया : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*

1 min read

बिलासपुर (29 अक्टूबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] सेवा से समृद्धि और सुशासन की संकल्पना के साथ आगे बढ़ते हुए आज धनवंतरी जयंती और नौवे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 200 करोड़ की लागत से बने सिम्स बिलासपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का वर्चुअली लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोनी में आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव , तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया उपस्थित थे। प्रशासन की ओर से अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगवा, कलेक्टर अवनीश शरण एसपी राजनेश सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के लोग जितना ज्यादा स्वस्थ रहेंगे देश के प्रगति उतनी ही रफ्तार से होगी। पूरी दुनिया के लोग योग और पंचकर्म के लिए भारत आते हैं। और आने वाले समय में इसकी मांग बहुत अधिक बढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। कोनी में दीप प्रज्वलन एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम का भविष्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज धनवंतरी आयुर्वेद दिवस है इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में न्याय धनी बिलासपुर को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। इस अवसर पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के इंचार्ज डॉ बी पी सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित सभी अतिथियों को इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विषय में बताया कि 11 मंजिला इस हॉस्पिटल बिलासपुर का सबसे ऊंचा भवन है। यह 11 मंजिला है। जिसमें इसी अत्यधिक सिटी स्कैन, एम आर आई, डिजिटलएक्स-रे, कॉलर डॉपलर, टीएमटी मशीन सहित जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। 240 बिस्तर वाले इस अस्पताल में 70 आई सी यू एवं आईसीयू बेड रहेंगे। इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का भी निर्माण किया गया है। वर्तमान में इस अस्पताल में न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, पल्मनोलॉजी और जनरल मेडिसिन सहित चार ओपीडी प्रारंभ किया जा रहा है। इस अस्पताल में ब्लड बैंक और पैथोलॉजी लैब की भी सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हॉस्पिटल का अवलोकन किया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *