Recent Posts

*छ. ग. राज्य के 25 वाँ राज्योत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़। डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज श्री धनखड़ से भेंट कर उन्हें दिया आमंत्रण पत्र: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*

1 min read

बिलासपुर (30 अक्टूबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] देश के अति लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कल्पना एवं नए राज्य छत्तीसगढ़ का गठन बहुत ही सुखद क्षण था। छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुए आज 25 वर्ष बीत गए। यह संयोग ही की कभी दीपावली पर्व के पहले या कभी दीपावली पर्व के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के जनता इस सुखद क्षण को याद करते हुए राज्योत्सव मनाता है। छत्तीसगढ़ राज्य के राज्योत्सव के साथ एक विडंबना भी है और वह है या तो लोकसभा चुनाव, या तो विधानसभा चुनाव या फिर स्थानीय निकाय चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता लगना। और ऐसी स्थिति में राज्योत्सव मनाने की फॉर्मेलिटी ही रह जाती है। और यही बात इस बार भी थी। सामने नगरीय चुनाव सहित अन्य निकाय चुनाव भी है। परंतु अभी आचार संहिता लगने में थोड़ी देरी है। और ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ की जनता 25वांबी राज्योत्सव की खुशी में दिल खोलकर शामिल हो सकते हैं। इस बार राज्योत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ शामिल होंगे। अपने अति व्यस्ततम कार्यक्रम को छोड़कर डिप्टी सीएम अरुण साव आज दिल्ली पहुंचकर उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ से मिलकर उन्हें राज्योत्सव समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। नया रायपुर अटल नगर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह 6 नवंबर को होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा आगामी 4 नवंबर से 6 नवंबर तक नया रायपुर अटल नगर में तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तीन दिनों तक शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *