*सरकंडा एवं मोपका पुलिस निगरानी रखें। जेल से जमानत पर छूटने वाले हिस्ट्रीशीटरो एवं कुख्यात भू माफिया का रुख अब चिल्हाटी के श्यामा विहार कॉलोनी की ओर। सरकारी शिक्षिका सजनी बंजारे की तरह यहां सभी जमीनों के फर्जी रजिस्ट्री एवं बिना निगम के अनुमति पर बन गए हैं अवैध निर्माण : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (17 नवंबर 2024 ) [तपन गोस्वामी द्वारा] शहर के सभ्रांत एवं मारवाड़ी लाइन में रहने वाले जाजोदिया परिवार का सदस्य एवं कपिल स्टील के मालिक रितेश जाजोदिया ने जिस तरह से राजस्व विभाग के कुछ भ्रष्ट एवं लालची अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने षड्यंत्र में मिलाकर मरवाही के एक गरीब व्यक्ति मोहरे के नाम से फर्जी रजिस्ट्री कराकर चार वेश कीमती जमीनों को करोड़ों में बेच दिया ठीक उसी तरह से मोपका क्षेत्र के चिल्हाटी चौक स्थित श्यामां विहार कॉलोनी में भी करीब 20 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले की जानकारी हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास पहुंची है। हालांकि रितेश जाजोदिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परंतु चिल्हाटी के श्यामां बिहार के घोटाले बाज अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास कुछ एसईसीएल कर्मी सहित जांजगीर चांपा जिले के शासकीय स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका श्रीमती संजनी बंजारे के फर्जी रजिस्ट्री के दस्तावेज पहुंच चुके हैं। शासकीय शिक्षिका संजनी बंजारे सहित अन्य ने वहां निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। फर्जी रजिस्ट्री के संबंध में हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने गहराई से छानबीन की तो काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। चिल्हाटी के श्यामां विहार में श्रीमती बंजारे को जिस कुख्यात भू माफिया ने जमीन बची है उसकी ई रजिस्ट्री तिथि, आईडी एवं अन्य दस्तावेज रजिस्ट्री कार्यालय में जिस तिथि को पेश होना बताया गया वास्तव में उस दिन श्रीमती बंजारे के कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं हुए। ई पंजीयन एवं आई डी की पूरी सीरीज ही फर्जी है। इस जमीन का नामांतरण भी फर्जी तरीके से करने का प्रयास किया जा रहा था। परंतु अब गिरफ्तारी के डर से कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्री कार्यालय एवं तहसील का रुख नहीं कर रहे है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी तरह से श्यामा विहार कॉलोनी की सभी जमीनें बेची गई है। जांजगीर- चांपा के तीन कुख्यात करैक्टर इस बड़े फर्जी बारे में प्रत्यक्ष रूप से शामिल है। अब इनकी हिम्मत तो देखिए की निगम के बिना अनुमति के वे सब निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए है। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम इतने बड़े फर्जी बाढ़े एवं करोड़ों रुपए के राजस्व के नुकसान के संबंध में नगर निगम आयुक्त आई ए एस अमित कुमार से भी चर्चा करेंगे। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा चिल्हाटी चौक स्थित श्यामां विहार का दौरा किया तो वहां रहने वालों का कहना है कि आए दिन यहां शहर के छठे हुए गुंडे एवं चर्चित हिस्ट्रीशीटरो के अवैधानिक विचरण से माहौल खराब हो रहा है। इस संबंध में थाना सरकंडा को भी एक्शन में आने की जरूरत है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)