Recent Posts

*चिल्हाटी मोड़ स्थित श्यामा बिहार का मामला। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ( आई ए एस) ने कहा कि श्यामां बिहार में फर्जी बाड़ा करने वाले जांच के बाद होंगे गिरफ्तार। नैला का दवा कारोबारी विकेश अग्रवाल जमीनों की ठगी कर बनाई कई करोड़ की संपत्ति जल्द होंगे गिरफ्तार : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*

1 min read

बिलासपुर (17 दिसंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] मोपका के चिल्हाटी मोड पर स्थित है श्यामां विहार आवासीय परिसर जो मुख्य कॉलोनी है। इसके ठीक पीछे एक बहुत बड़ा भूखंड पड़ा है। उसमें धड़ल्ले से कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है। जो कि बिना किसी अनुमति के है। इस भूखंड में नैला का दवा कारोबारी एवं जमीन दलाल विकेश अग्रवाल इस भूखंड को अपने होने का दावा पेश करता है। श्यामा बिहार के इस संदेहास्पद जमीन पर सस्ते में मकान बनाकर देने का विज्ञापन का प्रसारण जोर शोर से किया गया था। चिल्हाटी मोड स्थित श्यामां बिहार में सस्ते में जमीन मिलने की बात पर काफी ग्राहक आए इसमें एसईसीएल, एनटीपीसी, सी एम पी डी आई, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इसे लेने में उत्सुक थे। सभी जमीनों का बयाना लिया गया। और उसी जमीन पर मकान बना देने के नाम से बिलासपुर के एक बिल्डर ने भी जमीन की खरीदी करने वालों से कई करोड़ रुपए लिए। बिलासपुर स्थित उस बिल्डर का कहना है कि उन्होंने कई करोड़ रुपए कुख्यात जमीन दलाल विकेश अग्रवाल के खाते में डालें है। आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन आयकर विभाग से इस ट्रांजैक्शन स्टेटस की जांच करवा सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चिल्हाटी मोड़ स्थित श्यामां विहार कॉलोनी के पीछे वाली सभी जमीनो के कागजात फर्जी है। नैला का कुख्यात जमीन दलाल एवं दवा कारोबारी विकेश अग्रवाल पर्दे के पीछे रहकर जमीन दलाली का काम करता है। इसमें इसका मोहरा चांपा के टेलीफोन एक्सचेंज के पास रहने वाले छोटा-मोटा जमीन दलाल असीम थापा एवं उनकी पत्नी प्रीति थापा है। जिसके नाम से बिलासपुर के मोपका चिल्हाटी मोड़ स्थित श्यामां बिहार की सभी जमीने है। अब सवाल यह है कि चांपा में रहने वाले असीम थापा एवं प्रीति थापा का ऐसा कौन सा व्यापार है? या कौन सी फैक्ट्री चल रही है? जिससे वह बिलासपुर में कई करोड़ की संपत्ति बना ली है। और इन संपत्तियों का फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे आम जनता को बेचकर बेवकूफ बना रहे हैं। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने इस संबंध में छानबीन की तो पता चला कि नैला का दवा कारोबारी विकेश अग्रवाल की जमीनों से करोड़ों की कमाई है। और वह अपने नाम से कभी जमीनों के डीलिंग नहीं करता है। तो इसके लिए उसने असीम थापा और प्रीति थापा को अपना मोहरा बनायाहै। और जहां तक सवाल है बिलासपुर के श्यामां बिहार की जमीनों की तो वह जमीन काफी विवादास्पद है। उसकी रजिस्ट्री होना सामान्य नहीं है। और इसी जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर विकेश अग्रवाल ने असीम थापा एवं प्रीति थापा के नाम से औने पौने दाम से खरीदा है। और इन्वेस्टिगेशन होने पर विकेश अग्रवाल तो अवश्य ही जेल जाएगा परंतु उसके पहले असीम थापा एवं उनकी पत्नी प्रीति थापा जेल जाएंगे। अभी बिलासपुर के एक जमीन के मामले में असीम थापा ने 10 लाख रुपए की ठगी की है। जिसकी शिकायत जांजगीर थाने में होने के कारण पुलिस असीम थापा से पूछताछ कर रही है। संभवतः और भी ठगी के मामले सामने आएंगे। परंतु महाठग विकेश अग्रवाल पर्दे के पीछे रहकर सब देख रहा है। आज हमने श्यामां विहार प्रकरण के संदर्भ में बिलासपुर निगम आयुक्त अमित कुमार से मिले और उन्हें श्यामा विहार के दस्तावेज दिए। उन्होंने बताया कि मामला काफी गंभीर है और प्रथम दृष्टा अपराध होना सिद्ध हो रहा है। श्यामां बिहार के प्रकरण में शासन को करोड़ों रुपए की राजस्व की हानि हुई है। जांच के बाद इस प्रकरण से संबंध सभी व्यक्तियों की गिरफ्तारी होगी। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास महाठग एवं जमीन दलाल विकेश अग्रवाल, असीम थापा एवं प्रीति थापा द्वारा किए गए फर्जी लेनदेन के प्रमाण आएहैं। अब इनकी ठगी के शिकार हुए कुछ जमीन खरीदने वाले जल्द ही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से मिलकर इनकी शिकायत करेंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *