*एल आई सी एजेंट नरेश अग्रवाल के ठगी के खुलासे के बाद बिलासपुर पुलिस का इंश्योरेंस पॉलिसी फ्रॉड का खुलासा। करीब 49 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग बिलासपुर पुलिस की गिरफ्त में : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (13 दिसंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] अपने आप को शहर का एक प्रतिष्ठित एल आई सी एजेंट कहलाने वाले एवं शहर में भव्य ऑफिस खोलकर आम जनता को ठगने वाले एवं फ्रॉड पॉलिसी धारकों से मोटी कमीशन लेकर एल आई सी का फर्जी क्लेम पास कराने वाले शहर के नरेश अग्रवाल की ठगी की कहानी किसी से छुपी नहीं है। वर्तमान में नरेश अग्रवाल जेल मे है। एल आई सी एजेंट नरेश अग्रवाल के ठगी की छोटी सी जानकारी पर एस पी राजनेश सिंह ने इनके जांच के आदेश दिए तो ठगी की रकम करोड़ों में निकली। जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित लोग भी फंसे। इसी तरह निजी बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के लेप्स अर्थात बंद पड़ी पॉलिसीयों पर क्लेम सेटल करने का झांसा देकर शहर के कुछ व्यक्तियों से करीब 49 लाख रुपए की ठगी करने की जानकारी आई है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के पास इस फाइनेंशियल क्राइम की शिकायत पहुंची तो उन्होंने दिशा निर्देश के लिए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला के पास भेजा। पुलिस के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने इस साइबर ठगी के मोड्स ऑपरेंडी का अवलोकन किया तो उन्होंने पाया कि यह काम एक इंटर स्टेट इंश्योरेंस क्लेम फ्रॉड करने में महारत हासिल बदमाशों का है। यह गिरोह विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी के लेप्स पॉलिसीयों में क्लेम दिलाने के नाम से करोड़ों की ठगी की है। परंतु बिलासपुर में यह ठग गिरोह रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को अपना टार्गेट बनाया। और इस कंपनी के लेप्स पॉलिसी होल्डरों के नाम पता और उनके डिटेल निकाल कर उन्हें फोन कर लैप्स पॉलिसी पर क्लेम सेटल करने के नाम से ठगी किया। बिलासपुर पुलिस ने अभी इंश्योरेंस क्लेम तीन व्यक्तियों को पकड़ा जिसमें 42 वर्षीय कुलदीप सिंह नोएडा के, 34 वर्षीय नितेश कुमार नोएडा के एवं 36 वर्षीय शैलेश कुमार दिल्ली के हैं। इन्हें पकड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस नोएडा एवं दिल्ली में फील्डिंग लगाई थी। बिलासपुर पुलिस की पूछताछ में ठगो ने बताया कि ये ठगी करने के पहले इंश्योरेंस कंपनी के कॉल सेंटर वालों को अपने ग्रिप में लेता है और उससे ही पॉलिसी होल्डरो की सारी डिटेल प्राप्त कर लेता है। इसी मोड्स ऑपरेंडी से ही ठगो ने बिलासपुर के रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के पॉलिसी होल्डरों की डिटेल प्राप्त कर उन्हें फोन कर लाखों की ठगी किया। पुलिस ने उनके पास से कई सिम कार्ड जप्त किए। अभी पूछताछ जारी है संभवत ठगी के शिकार लोगों की लिस्ट लंबी होने वाली है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)