*कलेक्ट्रेट के मंथन सभागृह में भारी अ व्यवस्था के मध्य हुआ पूरे 70 वार्डो का आरक्षण। राजनैतिक पार्टियों के नेता काफी समय खड़े होकर आरक्षण प्रक्रिया को देखा। आरक्षण की प्रक्रिया लखीराम ऑडिटोरियम में होने से सभी को सहूलियत रहती : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (19 दिसंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] नगर पालिक निगम की बहु प्रतीक्षित वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया आज कलेक्ट्रेट के मंथन सभागृह में भारी अ व्यवस्था के मध्य संपन्न हुआ। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता काफी समय तक खड़े रहकर अपने वार्ड के आरक्षण की स्थिति जानी। कुछ राजनैतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं का कहना था कि मंथन सभागृह में भीड़ के कारण कुछ व्यवस्थित नहीं हो पा रहा था। यदि वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया लखीराम ऑडिटोरियम में संपन्न होती तो सब आराम से बैठकर प्रक्रिया को देख सकते थे। कलेक्टर अवनीश शरण एवं पूरा प्रशासनिक अमला शहर के पूरे 70 वार्डो का आरक्षण संपूर्ण किया। कुछ वार्डो का आरक्षण काफी लंबे समय बाद बदला। जैसे की वार्ड क्रमांक 23 मदर टेरेसा वार्ड लंबे समय से आरक्षित होता था। परंतु आज के आरक्षण में ये वार्ड अनारक्षित महिला के नाम हुआ इसी तरह वार्ड क्रमांक 17 हमेशा से अनारक्षित रहा परंतु इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग के नाम से आरक्षित हुआ। आरक्षण प्रक्रिया की पूरी अधिकृत लिस्ट समाचार के साथ अटैच है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)