Recent Posts

*मनोज चंद्राकर मर्डर मिस्ट्री। पुलिस हत्यारे से मात्र 100 कदम दूर। सीसीटीवी फुटेज नहीं मनोज के मोबाइल में मिले हैं अहम सुराग। शराब के नशे में आपस में हुई विवाद : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*

1 min read

बिलासपुर (27 दिसंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] मनोज चंद्राकर 23 दिसंबर 2024 को अपने परिवार को अपने गांव बिरगहनी में रखकर अकेले ही चिल्हाटी स्थित गृह निर्माण मंडल के मकान में आए थे। इसके पश्चात उनके साथ क्या हुआ? कि इनकी लाश दिनांक 26 दिसंबर 2024 को पुलिस द्वारा बरामद किया गया। मनोज चंद्राकर की लाश पूरी तरह डीकंपोज्ड हो गई थी और बॉडी में मैगेट्स भी लगना शुरू हो गया था। घटना चिल्हाटी के सुनसान जगह पर स्थित गृह निर्माण मंडल के मकान क्रमांक 988/एमआईजी की है। मनोज चंद्राकर के पड़ोस में मकान क्रमांक 989 में रहने वाले एवं सहकारी बैंक से रिटायर्ड हुए कर्मी श्री पांडे ने बगल के मकान से निकलने वाले असहनीय दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी। थाना सरकंडा एवं पुलिस चौकी मोपका की पुलिस चिल्हाटी स्थित गृह निर्माण मंडल के मकान क्रमांक 988/ एमआईजी के खुले गेट में प्रवेश कर सामने लगे स्टील कवर्ड आयरन गेट को धक्का दिया तो गेट खुल गया। अंदर से आ रही असहनीय बदबू से पुलिस ने ये भाप लिया की यह बदबू किसी डेड बॉडी से आ रही है। और इसकी सूचना पुलिस के हायर अथॉरिटी को दी गई। कम समय में ही पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पलंग पर लेटे हुए व्यक्ति के ऊपर से कंबल हटाया गया तो खून से लथ पथ एक मध्यम उम्र के व्यक्ति पाया गया। प्राइमा फेसी उसकी मृत्यु होना पाया गया। पूरा बेड खून से सराबोर था। मृतक के सर के फ्रंटल एवं ऑक्सीपिटल रेंज में काफी गंभीर चोट थे। पुलिस को घटनास्थल पर कुछ औजार भी मिले जिसे जप्त किया गया। सीन ऑफ क्राइम के इन्वेस्टिगेशन के पश्चात पुलिस डेड बॉडी को पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया। आज पीएम हो गई रिपोर्ट आने के पश्चात क्राइम सीक्वेंस का पता चलेगा। जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय मनोज चंद्राकर शासकीय शिक्षक है। और उनकी नियुक्ति बलौदा शासकीय शाला में बतौर संकुल प्रभारी के रूप में है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ खास नहीं मिला परंतु मनोज का मोबाइल में जो क्लू मिले हैं उससे यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस हत्यारे से मात्र 100 कदम की दूरी पर है। कमरे में शराब खोरी की घटना हुई है। पुलिस को लेनदेन की भी एक जानकारी मिली है। शराब के नशे में मारपीट एवं उसके पश्चात मनोज चंद्राकर पर प्राण घातक हमला करने के क्लू पुलिस को मिल चुके हैं। अब सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस की स्टोरी मैच होने बाकी है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *