*मोपका के चिल्हाटी मोड़ स्थित श्यामा विहार बना अभिशप्त कॉलोनी। दवा कारोबारी एवं ठग फाइनेंसर, धोखेबाज जमीन दलाल और लापरवाह बिल्डर के क्राइम एंगल में फंस गया है सरकंडा का संजय चौधरी : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (19 जनवरी 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] मोपका क्षेत्र के चिल्हाटी मोड़ स्थित श्याम विहार कॉलोनी के पीछे बन रहे एक अवैध कॉलोनी की चर्चा पूरे शहर में है। सस्ती जमीन एवं भव्य मकान बनाकर देने का फर्जी दावा करने वाले जांजगीर- चांपा के नैला में रहने वाले दवा कारोबारी एवं ठगी का मास्टरमाइंड विकेश अग्रवाल अपने एक खासम खास असीम थापा एवं उनकी पत्नी प्रीति थापा को जमीन खरीदी बिक्री का एजेंट बनाया। आम जनता के आंखों में धूल झोंकने वाला नैला का महाठग दवा कारोबारी विकेश अग्रवाल अपने दलाल असीम थापा एवं उनकी पत्नी प्रीति थापा को जांजगीर चांपा के बाद बिलासपुर शहर से लगे जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेचने के लिए कहा। और इसके एवज में असीम थापा एवं प्रीति थापा को एक भारी रकम दलाली के रूप में मिल रही थी। दलाल असीम थापा एवं प्रीति थापा ने मिलकर मोपका के चिल्हाटी मोड़ स्थित असली श्यामा विहार कॉलोनी एवं उसके भव्य गेट के आड़ में नकली श्यामा विहार कॉलोनी बसाने का झांसा देकर वहां की जमीनों को बेचना प्रारंभ किया नकली श्यामा विहार कॉलोनी की जमीनों में अचानक असीम थापा एवं प्रीति थापा का नाम चढ़ गया। यह कैसे हुआ? यह तो राजस्व विभाग को भी पता नहीं है। परंतु हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को यह जानकारी है कि शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाकर अपने तिजोरी भरने वाले नैला का महाठग दवा कारोबारी विकेश अग्रवाल द्वारा अपनी दो नंबर की कमाई को बिलासपुर की इन जमीनों के फर्जी कागजात बनाने में लगाया। और चांपा में अपनी रहने वाले दलाल असीम थापा एवं प्रीति थापा के नाम फर्जी रूप से चढ़ाया। और यही सब फर्जी दस्तावेज दिखाकर दलाल असीम थापा एवं प्रीति थापा चिल्हाटी मोड़ स्थित नकली श्यामा विहार की अवैध जमीनों को दिखाकर स्थानीय व्यक्तियों सहित एसईसीएल कोरबा, एनटीपीसी के कई व्यक्तियों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया। इस ठग संगठन के चक्कर में पड़कर जमीन खरीद कर अच्छा मकान में रहने का सपना देखने वाले का सपना चूर-चूर हो गया। इस ठग गिरोह के अध्यक्ष विकेश अग्रवाल एवं सदस्य असीम थापा एवं प्रीति थापा किसी का भी फोन नहीं उठाते हैं। परंतु बिलासपुर स्थित बिल्डर जो की महा ठग विकेश अग्रवाल एवं दलाल वसीम थापा एवं प्रीति थापा के कहने पर फर्जी श्यामां बिहार में बिना निगम की अनुमति के मकान बनाने का काम शुरू किया था वह भी पूरी तरह फंस चुका है। बिलासपुर स्थित यह बिल्डर फोन जरूर उठना है परंतु इस ठग गिरोह के शिकार व्यक्तियों की गाली गलौज के बौछार इस बिल्डर को झेलनी पड़ती है। नैला का महाठग दवा कारोबारी विकेश अग्रवाल एवं चांपा में रहने वाले दलाल असीम थापा एवं उनकी पत्नी प्रीति थापा के ठगी के जाल में फंसकर फड़फड़ाने वाले सरकंडा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति संजय चौधरी के सामने अब मरने जीने की बात आ रही है। संजय चौधरी ने अपने सरकंडा स्थित पैतृक मकान बेचने के नाम से एक मोटी रकम बतौर एडवांस के रूप में सरकंडा के एक व्यापारी से ली है। और मकान भी अभी तक नहीं बिका इसे लेकर संजय चौधरी पर काफी प्रेशर है। नैला का महाठग दवा कारोबारी विकेश अग्रवाल का रिकॉर्ड है कि वह मीठी-मीठी बातों में फंसा कर पैसा ठगते है। और विकेश अग्रवाल के संबंध में एक यह बात भी है कि जिसका पैसा लेता है वह उसे कभी नहीं लौटता। वही स्थिति आज सरकंडा के संजय चौधरी का है। हालांकि चिल्हाटी मोड़ स्थित फर्जी श्याम विहार कॉलोनी के फर्जी बाड़े की जानकारी नगर निगम आयुक्त अमित कुमार को है। उन्होंने इस संबंध में स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जमीन के घोटालेबाज एवम राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले सावधान हो जाए।अब वह बच नहीं पाएंगे। विकेश अग्रवाल के ठगी के जाल में सिर्फ संजय चौधरी ही नहीं फंसा है काफी लोग फंसे हैं। बहुत जल्द ही शासन श्यामा बिहार पर कठोर फैसले लेने वाले हैं। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)