*पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देश पर खुलने लगी है बंद पड़ी हत्या की फाइलें। 2 सितंबर 2023 को दो मोहानी रेल्वे ट्रैक में पाई गई युवक की हत्या की जांच शुरू। अमेरी फाटक रेल्वे ट्रैक में पाई गई युवती पल्लवी नायक की हत्या की खुलेगी फाइल : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (06 फरवरी 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] राज्य में सत्ता परिवर्तन के पश्चात सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शपथ लेते ही राज्य के कुख्यात बदमाशों, गैंगस्टरो, बदमाशों को यह संदेश दे दिया था कि अब राज्य में अशांति, गुंडागर्दी, हत्या की वारदात स्वीकार नहीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए थे कि बेहतर कानून व्यवस्था के साथ ही गंभीर अपराधों कि उन फाइलों को भी खोलना है जिसमें कई रहस्य दबे हुए हैं। और विशेष कर हत्या की फाइलें जिनके आरोपी इतने सालों बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पिछले समय किसी कारण बस इन फाइलों में दवे अपराधों का इन्वेस्टिगेशन सही ढंग से नहीं हुआ। एसपी राजनेश सिंह बिलासपुर जिले का चार्ज लेते ही कुछ महत्वपूर्ण अपराधों पर अपना फोकस किया। जिसमें ड्रग माफियाओं को पकड़ना, उनके चैनलों को ब्लॉक करना, और इस अवैध व्यापार से कमाई गई संपत्तियों को जप्त करना, दूसरा महत्वपूर्ण विषय साइबर क्राइम है। पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने पूरी तरफ प्रोफेशनल ढंग से साइबर ठगो के टेक्निकल सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। इन दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर बिलासपुर पुलिस शत प्रतिशत सफल रही। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वर्तमान अपराधों पर पुलिस का आरोप पत्र इतना फुल प्रूफ है कि जमानत पर छुटने की बात तो दूर ट्रायल समाप्त होते ही न्यायाधीशों द्वारा आरोपियों को लंबी सजा सुनाई जा रही है। अब पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह की पैनी नजर उन रहस्यमय हत्या के प्रकरणों पर है जो की काफी समय से फाइलों में दबी है। इसमें शहर से लगे दो मोहानी क्षेत्र में दिनांक 1 सितंबर 2023 को घटित एक हत्या की वारदात है। जिसमें अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर रेल्वे ट्रैक में फेंक दिए थे। युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या होना बताया गया था। कुछ दिन पहले यह फाइल खुल गई है। एसपी राजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली के सी एस पी अक्षय समाद्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उन्हें जांच करने का निर्देश दिया। इसी तरह जल्द ही एक और फाइल खुलने वाली है वह है युवती पल्लवी नायक मर्डर मिस्ट्री। बैकुंठपुर के प्रतिष्ठित परिवार की 22 वर्षीय युवती पल्लवी नायक बिलासपुर के उसलापुर स्थित श्यामां रेजिडेंसी फेस टू में अपनी सहेली योगेश्वरी के साथ रहकर मंगला चौक स्थित एक टाइल्स शोरूम में बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर काम कर रही थी। 10 जुलाई 2023 को वह अंबिकापुर से उसलापुर आने के लिए ट्रेन में चढ़ी परंतु उसकी नग्न लाश अमेरी फाटक रेल्वे ट्रैक में पाई गई थी। युवती पल्लवी के हत्या की फाइल भी दब चुकी है। परंतु अब जल्द ही वह फाइल भी खुलने वाली है। वैसे युवती पल्लवी के हत्या की रियल स्टोरी उसका रूममेट योगेश्वरी, इसका एक बॉयफ्रेंड तारण और पल्लवी का एक क्लाइंट ने मिलकर लिखा है। अब जल्द ही या फाइल भी खुलेगी।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)